देहरादून: जगह-जगह झूल रहे केबल के तार शहर की खूबसूरती को बदरंग कर रहे हैं. लेकिन अब झूल रहे केबल के तारों के जाल को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है. निगम ने सभी केबल और इंटरनेट सेवा देने वाले ऑपरेटरों की बैठक बुलाई थी और उनको चेतावनी दी कि यदि वहां झूलते केबल के तार ठीक नहीं किए जाते हैं तो निगम की टीम खुद केबल कनेक्शन काटकर हटा देगी. नगर निगम प्रशासन ने सभी ऑपरेटर को जल्द केवल के तारों को हटाने के लिए कहा है.
शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगा रहे तार: नगर आयुक्त मनुज गोयल ने सभी केबल और इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाले ऑपरेटरों की बैठक ली. उन्होंने केबल को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही सभी जगह केबल तार व्यवस्थित नहीं होते हैं तो निगम की टीमें केबल को काटकर हटा देगी. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि बिजली के खंभों और नगर निगम के खंभों पर पिछले काफी सालों से इंटरनेट ऑपरेटर,प्रोवाइडर ने डाली हुई तारें अब खराब होकर झूल रही हैं.
पढ़ें-दून नगर निगम की बोर्ड बैठक में बड़ा फैसला, दाखिल खारिज शुल्क किया गया आधा
जल्द तारों को हटाने के निर्देश: जिससे शहर की खूबसूरती खराब हो रही है और देखने में भी अच्छा नहीं लगता है. साथ ही हादसे की भी स्थिति बनती है. इसके संबंध में सभी इंटरनेट प्रोवाइडर,ऑपरेटर्स और केबल ऑपरेटर के साथ बैठक करके निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो फिर नगर निगम अपनी कार्रवाई करेगा.