ETV Bharat / state

देहरादून के मॉल में डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम की कार्रवाई, लगाया 50 हजार का जुर्माना - Centrino Mall challan

Centrino Mall challan of Rs 50 thousand देहरादून नगर निगम ने सेंट्रिनो मॉल पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. निगम की स्वास्थ्य टीम ने मॉल के निरीक्षण पर जल जमाव पाया. इसके बाद टीम ने डेंगू का लार्वा मिलने पर मॉल पर कार्रवाई की.

Centrino Mall challan
सेंट्रिनो मॉल का चालान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 5:18 PM IST

देहारदून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप जारी है. इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा शहर भर में फॉगिंग और लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव का अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने सेंट्रिनो मॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान मॉल की छत पर जलभराव होने से मच्छरों के लार्वा मिले. इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मॉल का 50 हजार रुपए का चालान किया. साथ ही मॉल प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी गई.

देहरादून शहर में डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम 6 बड़े वाहन और 100 छोटी मशीनों की मदद से फॉगिंग अभियान चला रही है. इसके साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा 8 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों से वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों पर लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, जहां डेंगू के लार्वा पाए जाने की सम्भावनाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः डेंगू मरीजों के प्रति डॉक्टरों की लापरवाही, कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों को भेजा गया नोटिस, एक का वेतन रोका

नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू के लार्वा पनपाने वालों के खिलाफ शहर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत टीमों द्वारा डेंगू का लार्वा पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. सेंट्रिनो मॉल के निरीक्षण के दौरान छत पर काफी जल जमाव पाया गया, जिस पर मच्छरों के लार्वा भी मिलने के बाद मौके पर मौजूद मॉल प्रबंधन पर आपदा प्रबंधन का उल्लंघन करने पर तत्काल 50 हजार रुपए का चालान किया गया. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा होने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

देहारदून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप जारी है. इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा शहर भर में फॉगिंग और लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव का अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने सेंट्रिनो मॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान मॉल की छत पर जलभराव होने से मच्छरों के लार्वा मिले. इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मॉल का 50 हजार रुपए का चालान किया. साथ ही मॉल प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी गई.

देहरादून शहर में डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम 6 बड़े वाहन और 100 छोटी मशीनों की मदद से फॉगिंग अभियान चला रही है. इसके साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा 8 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीनों से वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों पर लार्वानाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, जहां डेंगू के लार्वा पाए जाने की सम्भावनाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः डेंगू मरीजों के प्रति डॉक्टरों की लापरवाही, कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के चार डॉक्टरों को भेजा गया नोटिस, एक का वेतन रोका

नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू के लार्वा पनपाने वालों के खिलाफ शहर में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत टीमों द्वारा डेंगू का लार्वा पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. सेंट्रिनो मॉल के निरीक्षण के दौरान छत पर काफी जल जमाव पाया गया, जिस पर मच्छरों के लार्वा भी मिलने के बाद मौके पर मौजूद मॉल प्रबंधन पर आपदा प्रबंधन का उल्लंघन करने पर तत्काल 50 हजार रुपए का चालान किया गया. उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा होने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.