देहरादूनः आगामी मॉनसून सत्र को देखते हुए नगर निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मॉनसून के दौरान शहर में भारी बारिश से कई बार कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने नगर निगम परिसर में आपदा और बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया है. जिसका फोन नंबर 0135-265271 और टोल फ्री नंबर 18001804153 होगा. इन नंबरों के अलावा मोबाइल नंबर 9548502630 भी प्रभावी रहेगा.
बाढ़ नियंत्रण और आपदा नियंत्रण कक्ष में 3 शिफ्ट में कर्मचारी तैनात रहेंगे. साथ ही 4 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा शहर के 100 वार्डों की जिम्मेदारी 10 सफाई निरीक्षक को दी गई है.
24 घंटे में 3 शिफ्ट
बाढ़ नियंत्रण और आपदा नियंत्रण का समय तीन शिफ्ट में बांटा गया है. यह व्यवस्था साप्ताहिक रूप से बदलती रहेगी. स्टाफ द्वारा कंट्रोल रूम में एक रजिस्टर रखा जाएगा. जिसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों को दर्ज किया जाएगा. वहीं इस व्यवस्था के संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिनको दिनों के हिसाब से काम करना होगा.
नोडल अधिकारी
- अनुपम भटनागर, अधिशासी अभियंता पर सोमवार और मंगलवार की जिम्मेदारी रहेगी.
- विजय दास, सहायक नगर आयुक्त पर बुधवार और गुरुवार की जिम्मेदारी रहेगी.
- रविंद्र दयाल, सहायक नगर आयुक्त पर शुक्रवार और शनिवार को की जिम्मेदारी रहेगी.
- वेद प्रकाश, सहायक अभियंता पर रविवार की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आया ट्रक
वहीं सफाई निरीक्षकों को वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है. जिनकी देखरेख में जलभराव की समस्याओं को दूर किया जाएगा.
- वार्ड 10, 12, 16, 17, 18, 19, 21, 31, 32 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी राजवीर सिंह चौहान को दी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 7088738736 है.
- वार्ड 35, 35, 36, 37, 38, 92, 93 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी मनोज कुमार को दी गई है. जिनका नंबर 9410900849 है.
- वार्ड 1, 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14, 15, 46, 59, 60, 61 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी मनीष दरियाल को दी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 9411266662 है.
- वार्ड 62, 63, 64, 65, 66 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी राजीव कुमार को सौंपी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 8533028028 है.
- वार्ड 20, 28, 29, 30, 47, 49, 51, 52, 53, 54, 55, 58, 81, 82 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी पुष्पा अस्वाल को सौंपी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 7037722450 है.
- वार्ड 44, 71, 72, 73, 74, 75, 80 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी राजेश पंवार को दी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 9410938580 है.
- वार्ड 34, 39, 40, 42, 43, 45, 83, 84, 85 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी विश्वनाथ सिंह को दी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 8171263618 है.
- वार्ड 41, 76, 77, 78, 79, 86, 87, 88, 89, 90, 91 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी खुशीराम डोभाल को दी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 7536804950 है.
- वार्ड 48, 50, 56, 57, 67, 68, 94, 95, 96, 97, 98, 99, 100 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी महिपाल सिंह को सौंपी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 9997053232 है.
- वार्ड 3, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 69, 70 के सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी राजेश बहुगुणा को सौंपी गई है. जिनका मोबाइल नंबर 9412153030 है.
अधिकारी 24 घंटे रहेंगे अलर्ट
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कंट्रोल रूम में टीमें अधिकारियों के निर्देश पर कार्य करेंगी. कंट्रोल रूम में 24 घंटे टीम को मौजूद होना होगा. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आपदा प्रबंधन के मद्देनजर सभी अधिकारी अपने-अपने मोबाइल 24 घंटे खुले रखेंगे. ताकि किसी को परेशानी ना हो. इसके अलावा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.