देहरादून: कोरोना काल के कारण इस बार नगर निगम की हाउस टैक्स की वसूली बहुत कम हुई है. फिर भी नगर निगम अधिक से अधिक टैक्स वसूली के प्रयास कर रहा है. इसके लिए अब नगर निगम ने हाउस टैक्स के बड़े बकाएदारों को नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है. इस कड़ी में नगर निगम ने आईएसबीटी और बिग बाजार से हाउस टैक्स वसूल करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. जिसके चलते निगम में सुनवाई भी चल रही है. अगर आईएसबीटी और बिग बाजार 15 दिन के भीतर टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं तो नगर निगम आईएसबीटी और बिग बाजार को सील करने का काम करेगा.
वित्तीय वर्ष खत्म होने के लिए करीब ढाई महीने का समय बचा है. पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने 50 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूला था. लेकिन इस साल नगर निगम अभी तक 19 करोड़ रुपए की वसूली कर पाया है. नगर निगम का इस साल का लक्ष्य करीब 40 करोड़ रुपए का है. बता दें कि कोरोना के चलते कई महीनों तक नगर निगम बंद रहा. ऐसे में बहुत ही कम लोग टैक्स जमा कर पाए हैं. ऐसे में टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम बार-बार अपील भी कर रहा है.
पढ़ें- बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को तीन युवकों ने पीटा, मुकदमा दर्ज
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम एक्ट में बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर कोई टैक्स नहीं देता है तो उसपर कार्रवाई की जा सकती है. इस प्रक्रिया में हमने सबसे पहले बकाएदारों को समन भेजा है. समन भेजने के बाद टैक्स भरने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. अगर 15 दिन के भीतर कोई टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- DNA सैंपल के लिए तीसरी बार भी कोर्ट नहीं पहुंचे MLA महेश नेगी, 27 फरवरी तक मिली राहत
उन्होंने बताया अभी हमारा मुख्य फोकस बड़े बकाएदारों पर है. इसी कड़ी में हमनें बिग बाजार और आईएसबीटी को नोटिस भेजा था. आज उनकी सुनवाई भी थी. इनके ऊपर करीब एक करोड़ 12 लाख रुपए का टैक्स बकाया है. बिग बाजार और आईएसबीटी का तर्क था कि हमारा एमडीडीए के साथ समझौता हुआ था कि एमडीडीए टैक्स का भुगतान करेगा. उन्होंने कहा अगर 15 दिन के भीतर टैक्स नहीं भरा गया तो हो सकता है आईएसबीटी और बिग बाजार को भी सील करना पड़े.