देहरादून: देशभर में मकर संक्रांति की धूम है. ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मंकर संक्रांति को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मकर संक्रांति में शगुन के तौर पर पूजा के बाद खाने में परोसे जाने वाली रेवड़ी, गजक, तिल के लड्डू, मुरमुरे, चुड़े की लोग बाजारों में खूब खरीददारी करते हुए दिखे.
देहरादून की सबसे पुरानी मंडी मोती बाजार में गजक, रेवड़ी, तिल के लड्डू जैसे व्यंजनों से रौनक बढ़ी हुई है. यहां दुकानदारों में त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया. खरीददारों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. वहीं मकर संक्रांति और खिचड़ी नाम से पहचान वाले इस खास त्योहार को लेकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से चली आ रही संस्कृति से जुड़ी परंपरा के बारे में बताया.
ये भी पढ़े: मुंबई में उत्तराखंड भवन का सीएम त्रिवेंद्र रावत करेंगे लोकार्पण
इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. ऐसे में हरिद्वार के साथ-साथ अन्य स्थानों पर गंगा के घाटों पर स्नान करने का खास धार्मिक महत्व है. घरों में लोग तिल और गुड़ के बने व्यंजनों के साथ हल्दी और चावल का तिलक लगाकर त्योहार मनाने की परंपरा है. खिचड़ी के नाम से प्रचलित इस त्योहार में काले दाल की खिचड़ी को बनाना शुभ माना जाता है. वहीं मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा पुराने समय से चली आ रही है.