डोईवाला: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ की नई फ्लाइट शुरू 25 अगस्त से शुरू होने जा रही. इंडिगो की फ्लाइट को कोरोना संक्रमण के चलते रोक दिया गया था. लेकिन, कोरोना संक्रमण के कम होने पर दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट्स को शुरू कर दिया गया. ऐसे में अब 25 अगस्त से इंडिगो लखनऊ के लिए अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन अपनी सेवाएं देगी. जिसमें मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को फ्लाइट लखनऊ से उड़ान भरकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि इंडिगो की 6E732 /844 नंबर की फ्लाइट 25 अगस्त से शुरू होने जा रही है. यह फ्लाइट शाम को 7:25 बजे लखनऊ से चलकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 6:00 बजे सुबह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी.
ये भी पढ़ें: कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की खबर, एम्स ऋषिकेश में लगाई गई रेडियोथेरेपी की नई मशीन
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अभी तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट्स हैं. ऐसे में लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने के बाद यहां फ्लाइट्स की संख्या 10 हो जाएगी.