देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने समूचे उत्तराखंड को लॉकडाउन किया है. ऐसे में देहरादून शहर के काजी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि इन हालातों में लोग अपने घरों पर की नमाज अदा करें ताकि इस संक्रमण से खुद को और समूची इंसानियत को भी बचाया जा सके.
देहरादून शहर के काजी मौलाना मोहम्मद अहमद काजमी ने कहा कि तमाम जनता से अपील की जा रही है कि वह घरों से बाहर न निकले. उन्होंने कहा कि जिन हालातों से पूरी इंसानियत इस वक्त घिरी हुई है, उसमें सिर्फ डॉक्टरों की सुने. डॉक्टर्स कोरोना से बचाव का जो हल बता रहे हैं, उस पर जरूर अमल करें. वहीं, उन्होंने कहा कि आज इस संक्रमण ने समूची इंसानियत को घेर लिया है. इसकी रोकथाम के लिए जितने भी प्रयास होने चाहिए, वह हमें करने चाहिए. प्रशासन ने जो एहतिहात बरतने को कहा है उसका सभी को ख्याल रखना पड़ेगा. इसके लिए मस्जिदों में ज्यादा गैदरिंग न की जाए, साथ ही सड़कों और बाजारों में लोग न निकले.
पढ़े- खबर का असर: जरूरत मंदों तक पहुंचेगा खाना, CM ने जारी किए निर्देश
शहर काजी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन हालातों में लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करें तो अच्छा होगा, क्योंकि इस संक्रमण से मुकाबला करना बेहद जरूरी है और यही एकमात्र विकल्प है.