ETV Bharat / state

गजब!  2,719 पेज का बना है इस शख्स का बायोडाटा, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम - मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड

बैंकिंग, वित्तीय शिक्षा संस्थान के महानिदेशक डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल ने 2,719 पेज का अपना बायोडाटा तैयार किया है. उन्होंने मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड नामक नया विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा किया है.

बायोडाटा
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:18 PM IST

देहरादून: बैंकिंग, वित्तीय शिक्षा एवं शोध वैश्विक का संस्थान के महानिदेशक डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. डॉ.नौटियाल ने 2,719 पेज का अपना बायोडाटा तैयार किया है. साथ ही उन्होंने मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड नामक नया विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा किया है.

जयंती नौटियाल ने बनाया 2,719 पेज का बायोडाटा.

नौटियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रयासरत हैं. इससे पूर्व उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया था.

यह भी पढ़ेंः डोइवाला में भराभराकर गिरी निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की छत, एक मजदूर घायल

साथ ही ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा उनकी उपलब्धियों के आधार पर उन्होंने विश्व का सर्वाधिक प्रतिभा संपन्न व्यक्ति ( मोस्ट वर्सेटाइल पर्सन ऑफ द वर्ल्ड) नाम से विश्व कीर्तिमान बनाया है.

उन्होंने दावा किया है कि अब वो एक और नया विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं. यह रिकॉर्ड है मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड. जिसमें उन्होंने खुद का बायोडाटा तैयार किया है जो 2719 पृष्ठों का है और यह चार खंडों में है. इस बायोडाटा का समग्र भार 15 किलोग्राम से अधिक है. उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया का सर्वाधिक विशाल ,असाधारण और अद्वितीय बायोडाटा है.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुके डॉक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल का कहना है कि इस बायोडाटा में उनकी 4,313 एकेडमिक, साहित्यिक और विविध उपलब्धियों की सूची और प्रमाण हैं. उन्होंने अब तक प्राप्त की गईं 76 डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्रों का उल्लेख है.

इसके अलावा इन योग्यताओं को हासिल करने के लिए अध्ययन किए गए और परीक्षा में उत्तीर्ण विषयों की संख्या (224) के साथ ही प्रशंसा पत्रों, शोध निर्देशन, शोध पत्रों को अपने बायोडाटा में केंद्रित किया है.

देहरादून: बैंकिंग, वित्तीय शिक्षा एवं शोध वैश्विक का संस्थान के महानिदेशक डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. डॉ.नौटियाल ने 2,719 पेज का अपना बायोडाटा तैयार किया है. साथ ही उन्होंने मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड नामक नया विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा किया है.

जयंती नौटियाल ने बनाया 2,719 पेज का बायोडाटा.

नौटियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रयासरत हैं. इससे पूर्व उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया था.

यह भी पढ़ेंः डोइवाला में भराभराकर गिरी निर्माणाधीन रेस्टोरेंट की छत, एक मजदूर घायल

साथ ही ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा उनकी उपलब्धियों के आधार पर उन्होंने विश्व का सर्वाधिक प्रतिभा संपन्न व्यक्ति ( मोस्ट वर्सेटाइल पर्सन ऑफ द वर्ल्ड) नाम से विश्व कीर्तिमान बनाया है.

उन्होंने दावा किया है कि अब वो एक और नया विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं. यह रिकॉर्ड है मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड. जिसमें उन्होंने खुद का बायोडाटा तैयार किया है जो 2719 पृष्ठों का है और यह चार खंडों में है. इस बायोडाटा का समग्र भार 15 किलोग्राम से अधिक है. उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया का सर्वाधिक विशाल ,असाधारण और अद्वितीय बायोडाटा है.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुके डॉक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल का कहना है कि इस बायोडाटा में उनकी 4,313 एकेडमिक, साहित्यिक और विविध उपलब्धियों की सूची और प्रमाण हैं. उन्होंने अब तक प्राप्त की गईं 76 डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्रों का उल्लेख है.

इसके अलावा इन योग्यताओं को हासिल करने के लिए अध्ययन किए गए और परीक्षा में उत्तीर्ण विषयों की संख्या (224) के साथ ही प्रशंसा पत्रों, शोध निर्देशन, शोध पत्रों को अपने बायोडाटा में केंद्रित किया है.

Intro:बैंकिंग, वित्तीय शिक्षा एवं शोध का वैश्विक संस्थान के महानिदेशक डॉक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल ने अपने 2719 पृष्ठों के बायोडाटा को बनाकर मोस्ट प्रोडिजिटयस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड नामक नया विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा किया है।


Body:डॉक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे दूसरे को वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रयासरत हैं। इससे पूर्व उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया था और ग्लोबल रिकॉर्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा उनकी उपलब्धियों के आधार पर उन्होने विश्व का सर्वाधिक प्रतिभा संपन्न व्यक्ति( मोस्ट वर्सेटाइल पर्सन ऑफ द वर्ल्ड) नाम से विश्व कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने दावा किया है कि अब वो एक और नया विश्व कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। यह रिकॉर्ड है मोस्ट प्रॉडिजियस बायोडाटा ऑफ द वर्ल्ड। जिसमें उन्होंने खुद का बायोडाटा तैयार किया है जो 2719 पृष्ठों का है और यह चार खंडों में है। इस बायोडाटा का समग्र भार 15 किलोग्राम से अधिक है। उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया का सर्वाधिक विशाल ,असाधारण और अद्वितीय बायोडाटा है।

बाईट-डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल, महानिदेशक, बैंकिंग वित्तीय शिक्षा एवं शोध का वैश्विक संस्थान


Conclusion:लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बैंकर का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुके डॉक्टर जयंती प्रसाद नौटियाल का कहना है कि इस बायोडाटा में उनकी 4313 एकेडमिक, साहित्यिक और विविध उपलब्धियों की सूची और उनके प्रमाण दिए गए हैं। उन्होंने अब तक प्राप्त की गई 76 डिग्री, डिप्लोमा,प्रमाणपत्रों का उल्लेख करने के अलावा इन योग्यताओं को हासिल करने के लिए अध्ययन किए गए और परीक्षा में उत्तीर्ण विषयों की संख्या(224) के साथ ही प्रशंसा पत्रों, शोध निर्देशन, शोध पत्रों को अपने बायोडाटा में केंद्रित किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.