देहरादून: राजधानी देहरादून में कोरोना केस कम होने के बावजूद बॉडर पर कोरोना टेस्टिंग जारी रहेगी. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएमएस और एमओआईसी को सैंपलिंग बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है.
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट और सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अभियान चलाएं. पुलिस की सहायता लेते हुए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सामाजिक दूरी के पालन के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए.
पढ़ें- IMA POP: यूपी के सबसे ज्यादा जीसी, उत्तराखंड के भी 37 कैडेट बनेंगे लेफ्टिनेंट
डीएम ने चेकपोस्ट आशा रोड़ी, कुलहाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर सैंपलिंग करने के लिए कहा है. एमओआईसी सहसपुर को निर्देश दिए गए हैं कि औधोगिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैंपलिंग की जाए. इसके लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र और उप जिलाधिकारी विकासनगर से समन्वय स्थापित करें.