ETV Bharat / state

देहरादून DM ने बाढ़ के खतरे की जद में आए भवनों का किया निरीक्षण, लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश - Dehradun DM Sonika inspected the buildings

देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने बारिश के कारण खतरे की जद में आए भवनों का निरीक्षण किया. साथ ही भवन में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. डीएम ने कंट्रोल रूम और बाढ़ चौकियों में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए.

DM inspected the damaged houses
डीएम ने क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:05 PM IST

देहरादूनः जिले की तहसील सदर के अंतर्गत बिष्ट गांव में एक भवन बारिश के कारण खतरे की जद में आ गया है. भवन के आगे आंगन का भूकटाव हो गया है. डीएम सोनिका सिंह से घर का निरीक्षण किया. साथ ही परिवार को पंचायत घर और रिश्तेदार के यहां शिफ्ट करने के लिए कहा गया. डीएम ने प्रभावित परिवार को टेंट, तिरपाल और खाद्य सामग्री भी वितरित की.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने एसडीएम सदर को नियम के मुताबिक, भवन का आकलन करते हुए मुआवजा देने के निर्देश दिए. इसके बाद डीएम ने गोविंदगढ़ और बिंदाल नाले करे किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए.

सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देशः जिलाधिकारी ने गोविंदगढ़ में छोटे नाले के पास हुए भू-कटाव से एक मकान के खतरे की जद में आने की संभावना पर भू-कटाव वाले स्थल पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार के लिए इस्टीमेट तैयार कर तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम ने बिंदाल कांवली से सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए भू-कटाव से बस्ती और रास्ते की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के चलते अधिकारियों को इस्टीमेट तैयार कर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में सड़क कटिंग के बाद मकानों में आई दरार, लैंडस्लाइड की पड़ रही है मार

मोबाइल फोन स्विच ऑन रखें अधिकारीः डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि बरसात के चलते सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थान जहां भू-कटाव एवं नदी नाले किनारे रह रहे लोगों को खतरा हो, उन्हें नजदीक सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश दिए हैं. तहसील स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम और बाढ़ चौकियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को 24×7 मोबाइल फोन खुला रखते हुए प्राप्त हुई सूचना पर जल्द संज्ञान लेते हुए रिस्पांस करने के निर्देश दिए.

देहरादूनः जिले की तहसील सदर के अंतर्गत बिष्ट गांव में एक भवन बारिश के कारण खतरे की जद में आ गया है. भवन के आगे आंगन का भूकटाव हो गया है. डीएम सोनिका सिंह से घर का निरीक्षण किया. साथ ही परिवार को पंचायत घर और रिश्तेदार के यहां शिफ्ट करने के लिए कहा गया. डीएम ने प्रभावित परिवार को टेंट, तिरपाल और खाद्य सामग्री भी वितरित की.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने एसडीएम सदर को नियम के मुताबिक, भवन का आकलन करते हुए मुआवजा देने के निर्देश दिए. इसके बाद डीएम ने गोविंदगढ़ और बिंदाल नाले करे किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए.

सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देशः जिलाधिकारी ने गोविंदगढ़ में छोटे नाले के पास हुए भू-कटाव से एक मकान के खतरे की जद में आने की संभावना पर भू-कटाव वाले स्थल पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार के लिए इस्टीमेट तैयार कर तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम ने बिंदाल कांवली से सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए भू-कटाव से बस्ती और रास्ते की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के चलते अधिकारियों को इस्टीमेट तैयार कर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में सड़क कटिंग के बाद मकानों में आई दरार, लैंडस्लाइड की पड़ रही है मार

मोबाइल फोन स्विच ऑन रखें अधिकारीः डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि बरसात के चलते सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थान जहां भू-कटाव एवं नदी नाले किनारे रह रहे लोगों को खतरा हो, उन्हें नजदीक सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश दिए हैं. तहसील स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम और बाढ़ चौकियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को 24×7 मोबाइल फोन खुला रखते हुए प्राप्त हुई सूचना पर जल्द संज्ञान लेते हुए रिस्पांस करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.