ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कार्य कर रही कंपनी को डीएम ने भेजा नोटिस, जानिए वजह

कार्यदायी कंपनी की लापरवाही के चलते पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोद दी गई लेकिन सड़क पर खुदाई से बने बड़े-बड़े गड्ढों को समय पर दोबारा भरा नहीं गया. जिसकी वजह से कई लोग इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं.

आरजी गुरुग्राम कंपनी को भेजा नोटिस
आरजी गुरुग्राम कंपनी को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:35 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बीते लंबे समय से शहर की तमाम प्रमुख सड़कों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, इस कार्य को करने वाली निजी कार्यदायी संस्था (आरजी गुरुग्राम कंपनी) की लापरवाही के चलते अब तक कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर चोटिल भी हो चुके हैं. ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून की ओर से अब इस कंपनी को पाइप लाइन बिछाने के कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने तक की चेतावनी दी गई है.

दरअसल, गुरुग्राम की इस कार्यदायी संस्था की ओर से बलबीर रोड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क में खुदाई की गई थी. वहीं, कंपनी की लापरवाही के चलते पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोद दी गई लेकिन सड़क पर खुदाई से बने बड़े-बड़े गड्ढों को समय पर दोबारा भरा नहीं गया. जिसकी वजह से कई लोग इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं.

ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार की ओर से कंपनी को दिए गए नोटिस में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक स्थानीय निवासी शारदानंद उनियाल का जिक्र किया गया है. जो बलबीर रोड में पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए किए गए गड्ढे की वजह से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और जिनके दोनों हाथ फैक्चर हो गए.

जिलाधिकारी ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए स्थानीय निवासी शारदानंद उनियाल को तत्काल प्रभाव से 2 लाख रुपए उनके उपचार के लिए देने को कहा है. इसके साथ ही अर्थदंड के तौर पर कंपनी को 1 लाख की धनराशि एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी देहरादून के खाते में भी जमा कराने को भी कहा गया है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है खास

वहीं, जिलाधिकारी ने कम्पनी को भेजे गए नोटिस में यह भी साफ किया है कि निकट भविष्य में यदि किसी सड़क में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क में खुदाई की जाती है तो 2 दिन में कार्य पूर्ण कर सड़क की मरम्मत कर दी जाए. यदि कंपनी द्वारा आगे भी इसी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो इसके लिए कंपनी खुद ज़िम्मेदार होगी और कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बीते लंबे समय से शहर की तमाम प्रमुख सड़कों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, इस कार्य को करने वाली निजी कार्यदायी संस्था (आरजी गुरुग्राम कंपनी) की लापरवाही के चलते अब तक कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर चोटिल भी हो चुके हैं. ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून की ओर से अब इस कंपनी को पाइप लाइन बिछाने के कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने तक की चेतावनी दी गई है.

दरअसल, गुरुग्राम की इस कार्यदायी संस्था की ओर से बलबीर रोड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क में खुदाई की गई थी. वहीं, कंपनी की लापरवाही के चलते पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोद दी गई लेकिन सड़क पर खुदाई से बने बड़े-बड़े गड्ढों को समय पर दोबारा भरा नहीं गया. जिसकी वजह से कई लोग इस सड़क मार्ग पर दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं.

ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार की ओर से कंपनी को दिए गए नोटिस में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक स्थानीय निवासी शारदानंद उनियाल का जिक्र किया गया है. जो बलबीर रोड में पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए किए गए गड्ढे की वजह से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और जिनके दोनों हाथ फैक्चर हो गए.

जिलाधिकारी ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए स्थानीय निवासी शारदानंद उनियाल को तत्काल प्रभाव से 2 लाख रुपए उनके उपचार के लिए देने को कहा है. इसके साथ ही अर्थदंड के तौर पर कंपनी को 1 लाख की धनराशि एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी देहरादून के खाते में भी जमा कराने को भी कहा गया है.

पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या है खास

वहीं, जिलाधिकारी ने कम्पनी को भेजे गए नोटिस में यह भी साफ किया है कि निकट भविष्य में यदि किसी सड़क में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क में खुदाई की जाती है तो 2 दिन में कार्य पूर्ण कर सड़क की मरम्मत कर दी जाए. यदि कंपनी द्वारा आगे भी इसी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो इसके लिए कंपनी खुद ज़िम्मेदार होगी और कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.