देहरादून: जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने पद ग्रहण करते ही दूसरे दिन देहरादून से संचालित जिला आपदा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने जनपद के दूरस्थ चकराता और त्यूणी जैसे क्षेत्रों में होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के फोन नंबर संकलित करने के निर्देश दिए.
साथ ही लोगों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराने के भी निर्देश आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के तहत संचालित कमांड कंट्रोल सेंटर को जनपद आपदा कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए कहा, जिससे यदि जनपद में कोई आपदा की स्थिति हो तो मैसेज प्राप्त हो सके. सूचना अगर समय पर पहुंचेगी तो आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से चलाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें-अधिकारियों के न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, बैठक का किया बहिष्कार
यही नहीं जिलाधिकारी ने चकराता के सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्राम प्रधान से बर्फबारी में हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी ली और जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया.