देहरादून: मानसून की दस्तक से पहले जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के खिलाफ अभियान चला दिया है. शनिवार को देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में फैली गंदगी, पानी की टंकियों और नालियों की सफाई करवाई.
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित साफ-सफाई, नालों और नालियों की सफाई, पानी की टंकियों के साथ सफाई के साथ कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जायेगा.
पढ़ें- CM तीरथ ने उत्तराखंड सदन में किया पौधरोपण, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
इसके अलावा उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए, ताकि पिछले साल की तरह इसके संक्रमण को रोका जा सके. डेंगू की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान को नवंबर तक चलाने के आदेश दिए है.