ETV Bharat / state

डीएम-एसएसपी ने किया बाजारों में निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:44 PM IST

राजधानी के बाजारों में मिल रही अतिक्रमण की शिकायतों पर आज डीएम और एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

dehradun-dm
देहरादून में अतिक्रमण

देहरादून: अतिक्रमण को लेकर डीएम, एसएसपी और नगर निगम के अधिकारियों ने संयुक्त तौर पर स्थलीय निरीक्षण कर शहर की व्यवस्था को जाना. दून में कई जगह ठेली-रेहड़ी और दुकानों के बाहर भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया गया है, जो राजधानी में जाम का कारण बन रहा है. साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

त्यौहारी सीजन में बाजारों में अतिक्रमण रोकने, कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम और एसएसपी शहर के पलटन बाजार, चंदननगर, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

डीएम-एसएसपी ने किया बाजारों में निरीक्षण

ये भी पढ़ें: देहरादून: सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत

डीएम और एसएसपी सहित नगर निगम की टीम भी आज सड़कों पर उतरी. स्थलीय निरीक्षण में अतिक्रमण मिलने पर सभी को वॉर्निंग दी गई. प्रशासन का कहना है कि सुबह-शाम पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण को लेकर मॉनिटरिंग करेगी. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, एसएसपी ने कहा कि लगातार शिकायत आ रही थी कि लोग जगह-जगह अपने वाहन लगा देते हैं. जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है. आज डीएम के साथ हमने बाजारों का निरीक्षण किया. नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है, जो लोग नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: अतिक्रमण को लेकर डीएम, एसएसपी और नगर निगम के अधिकारियों ने संयुक्त तौर पर स्थलीय निरीक्षण कर शहर की व्यवस्था को जाना. दून में कई जगह ठेली-रेहड़ी और दुकानों के बाहर भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया गया है, जो राजधानी में जाम का कारण बन रहा है. साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

त्यौहारी सीजन में बाजारों में अतिक्रमण रोकने, कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम और एसएसपी शहर के पलटन बाजार, चंदननगर, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

डीएम-एसएसपी ने किया बाजारों में निरीक्षण

ये भी पढ़ें: देहरादून: सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत

डीएम और एसएसपी सहित नगर निगम की टीम भी आज सड़कों पर उतरी. स्थलीय निरीक्षण में अतिक्रमण मिलने पर सभी को वॉर्निंग दी गई. प्रशासन का कहना है कि सुबह-शाम पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण को लेकर मॉनिटरिंग करेगी. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, एसएसपी ने कहा कि लगातार शिकायत आ रही थी कि लोग जगह-जगह अपने वाहन लगा देते हैं. जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है. आज डीएम के साथ हमने बाजारों का निरीक्षण किया. नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है, जो लोग नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.