देहरादून: अतिक्रमण को लेकर डीएम, एसएसपी और नगर निगम के अधिकारियों ने संयुक्त तौर पर स्थलीय निरीक्षण कर शहर की व्यवस्था को जाना. दून में कई जगह ठेली-रेहड़ी और दुकानों के बाहर भी बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया गया है, जो राजधानी में जाम का कारण बन रहा है. साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
त्यौहारी सीजन में बाजारों में अतिक्रमण रोकने, कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम और एसएसपी शहर के पलटन बाजार, चंदननगर, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: देहरादून: सेलाकुई में दर्दनाक हादसा, कंटेनर और डंपर की टक्कर से दो छात्रों की मौत
डीएम और एसएसपी सहित नगर निगम की टीम भी आज सड़कों पर उतरी. स्थलीय निरीक्षण में अतिक्रमण मिलने पर सभी को वॉर्निंग दी गई. प्रशासन का कहना है कि सुबह-शाम पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण को लेकर मॉनिटरिंग करेगी. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एसएसपी ने कहा कि लगातार शिकायत आ रही थी कि लोग जगह-जगह अपने वाहन लगा देते हैं. जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है. आज डीएम के साथ हमने बाजारों का निरीक्षण किया. नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है, जो लोग नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.