देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ दून पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव में 34 वाहन सीज किए गए. यातायात नियमों के उल्लंघन में 10 वाहन सीज हुए हैं. 26 चालान न्यायालय और 131 नकद किए गए. चालान करते हुए 77,000 रुपए का जुर्माना वसूला है. साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने और हुड़दंग करने वाले 193 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इन लोगों से 54,250 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. किस पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने क्या एक्शन लिया है, उसकी डिटेल इस प्रकार है-
कोतवाली नगर क्षेत्र: एमवी एक्ट के कुल 16 चालान किये गये हैं. रैश ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइव में 2 वाहन सीज किए गए हैं. 4 चालान न्यायालय के तहत किए गए हैं. नकद चालान में 10 लोगों से 5000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस एक्ट में कुल 11 चालान किए गए हैं. पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 11 लोगों से 3,250 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
थाना बसंत विहार क्षेत्र: यहां एमवी एक्ट के तहत कुल 8 चालान किए गए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 1 वाहन को सीज किया गया है. न्यायालय के तहत 2 वाहनों का चालान किया गया है. 5 वाहन चालकों से तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस एक्ट में कुल 17 चालान किए गये हैं. इसमें 14 लोगों से 3750 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस एक्ट में 3 वाहनों का चालान किया गया है.
थाना रायपुर क्षेत्र: इस क्षेत्र में एमवी एक्ट के कुल 13 चालान हुए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 2 वाहन सीज किए गए हैं. न्यायालय के तहत 2 चालान हुए हैं. 9 वाहन चालकों से 4,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस एक्ट में कुल 19 चालान हुए हैं. इन 19 वाहन चालकों से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 4,750 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.
कोतवाली डोईवाला क्षेत्र: डोईवाला में एमवी एक्ट के कुल 17 चालान हुए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 4 वाहन सीज हुए हैं. अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 1 वाहन को सीज किया गया है. न्यायालय के तहत 2 चालान किए गए हैं. 10 लोगों से 5000 में रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस एक्ट में कुल 10 लोगों के चालान हुए हैं. इन 10 लोगों से 3,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
थाना रानीपोखरी क्षेत्र: यहां एमवी एक्ट के कुल 10 चालान हुए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 4 वाहन सीज किए गए हैं. अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 2 वाहन सीज किए गये हैं. 4 वाहन चालकों से 3,000 रुपए का नकद जुर्माना लिया गया है. पुलिस एक्ट में कुल 14 चालान हुए हैं. इन 14 लोगों से में 3,750 रुपए का जुर्माना लिया गया है.
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र: यहां एमवी एक्ट के कुल 9 चालान हुए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 3 वाहन सीज किए गए हैं. अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 3 वाहन सीज किए गए हैं. 2 वाहन चालकों से 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस एक्ट में कुल 17 चालान हुए हैं. इन 17 वाहन चालकों से कुल 5,500 रुपए का जुर्माना लिया गया है.
कोतवाली कैंट क्षेत्र: कैंट में एमवी एक्ट के कुल 19 चालान हुए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 3 वाहन सीज किए गए हैं. न्यायालय के तहत 6 चालान किए गये हैं. 9 वाहन चालकों से कुल 4,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र: पटेल नगर इलाके में एमवी एक्ट के कुल 27 चालान किए गए हैं. रैश ड्राइविंग/ड्रंक एंड ड्राइव में 5 वाहन सीज किए गए हैं. अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 2 वाहन सीज किए गए हैं. नकद चालान में 19 वाहन चालकों पर 7,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस एक्ट में कुल 23 चालान किए गए हैं. इन 23 लोगों से 5,750 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. थाना क्लेमेंटाउन, थाना प्रेमनगर, थाना सेलाकुई, थाना राजपुर, कोतवाली विकासनगर, थाना सहसपुर, थाना कालसी, कोतवाली ऋषिकेश और थाना रायवाला में भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की.
एसएसपी ने क्या कहा? एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Rash Driving in Dehradun: 'धूम' स्टाइल में दौड़ा रहे थे कार, रैश ड्राइविंग में 8 युवक-युवतियां गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के तहत 201 चालान किये गये. जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव में 34 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 10 वाहन सीज, 26 चालान न्यायालय और 131 नकद चालान करते हुए 77,000 रुपए का चालान शुल्क वसूला गया. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने और हुडदंग करने वाले 193 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे 54,250 रुपए का चालान शुल्क वसूला गया.
संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के नाम और पते तस्दीक करने के दौरान सम्बन्धित मकान मालिक द्वारा उनका सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 05 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी. अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा 03 डंपरों, 02 ट्रैक्टर ट्रॉलियों और 02 जेसीबी मशीनों को अवैध खनन में तथा 04 डंफरों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया.
ये भी पढ़ें: देहरादून ट्रैफिक पुलिस का 'पथदर्शक' फैलोशिप प्रोग्राम, युवाओं को सिखाई जाएगी यातायात पुलिसिंग