देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून आशिष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा की भारत सरकार की यह सबसे बड़ी योजना है. जिसके तहत उन्हें सभी घरों में नल से जल पहुंचाना है. इस मिशन का सबसे बड़ा हिस्सा प्रत्येक घर को 55 एलपीसीडी पानी मुहैया करना और नए पेयजल सोर्स बनाना है. जहां से जलापूर्ति हो सके.
जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि कनेक्शन मुहैया कराने में प्रदेश में देहरादून जनपद प्रथम स्थान पर है. इस साल अभीतक 92315 पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं. जल जीवन मिशन भारत सरकार की घर-घर को नल से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है. जिसमें जनपद देहरादून को कुल 120660 घरों को पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य दिया गया था जो आज की तिथि तक 87.15 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
पढ़ें- उत्तरकाशी: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 15 बेड का ICU भी बनाया जाएगा
जिलाधिकारी श्रीवास्तव के मुताबिक, जनपद देहरादून प्रदेश में पहले स्थान पर है. अभी प्रथम चरण में टैप्ड पाइप वाटर को घर-घर पेयजल कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा करने करीब हैं. दूसरे चरण में स्त्रोत के सुधारीकरण, पुनर्जीवन व उसके विकास पर कार्य किया जाएगा. तीसरे चरण में गुणवतापूर्वक पेयजल उपलब्ध कराने पर अभी से मंथन किया जा रहा है.
जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि उनका प्रमुख उद्देश्य गांव-गांव तक स्वच्छ पेजजल उपलब्ध करना है. उन्होंने अभीतक इस मिशन को 275 गांव तक पहुंचाया है.