देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले 6 महीनों से बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के चलते व्यापार जगत में आर्थिक मंदी की सुनामी छाई है. वहीं अनलॉक के पांचवें चरण में त्योहारी सीजन शुरू होते ही अब उत्तराखंड शासन-प्रशासन द्वारा देहरादून शहर के बाजारों में अतिक्रमण कार्रवाई शुरू कर दी है. आलम यह है कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारी सड़कों पर आकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं.
सरकार के रवैये से व्यापारियों का भविष्य अंधकार में: व्यापारी
देहरादून पलटन बाजार के व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण जहां पूरा साल व्यापार के दृष्टिगत खत्म हो गया है. वहीं रही कसर को त्योहारी सीजन से पहले अतिक्रमण कार्रवाई की आड़ दुकानों को तोड़ने वाली इस कार्रवाई ने पूरी कर दी है. ऐसे में सरकार न सिर्फ व्यापार और रोजगार से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी खत्म करने जा रही है. बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकार में धकेलने का काम कर रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव: जानिए कौन बनेगा FACE, किन दिग्गजों के बीच लगी है रेस
भुखमरी की कगार पर आ रहे हैं व्यापार जगत के लोग:व्यापारी
पलटन बाजार के कपड़ा व्यापारी का कहना है कि इस कार्रवाई से व्यापार जगत से जुड़े तमाम लोग भूखमरी की कगार पर आ गए हैं. पिछले 6 महीने से कोरोना के चलते बाजार पूरी तरह से चौपट हो गया है. महीनों से काम धंधा बंद होने के बावजूद व्यापारियों ने अपने परिवार और कर्मचारियों सहित उनसे जुड़े तमाम कामगारों को किसी तरह भुखमरी से बचाया. ऐसे में समय की नजाकत को दरकिनार कर सरकार व्यापारियों को राहत देने के बजाय अतिक्रमण कारवाई कर रही है.
सरकार का रवैया व्यापारियों को जहर देना जैसा: व्यापारी
वहीं, सरकार के रवैया पर कुछ व्यापारियों का कहना है कि बाजार चौपट होने के बावजूद किसी तरह से दुकानदार 10% से अधिक ब्याज में रुपए लेकर बमुश्किल त्योहारी सीजन में समान भर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि शुरू होने से पहले सरकार अतिक्रमण की कार्रवाई में दुकानों पर बुल्डोजर फिरा रही है. इससे जाहिर होता है कि सरकार व्यापारियों को स्लो प्वॉइजन के रूप में जहर देने का काम कर रही है.
पढ़ें- हैदराबाद में भारी बारिश- 13 की मौत, कई इलाके जलमग्न
देहरादून के व्यापारियों ने साफ तौर पर राजपुर विधायक खजान दास और नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा पर जमकर निशाना साधा. व्यापारियों ने इस कार्रवाई को लेकर आगामी चुनाव में मौजूदा भाजपा सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी भी दी.
बहरहाल, देहरादून में व्यापारियों के जबरदस्त आक्रोश के बाद भले ही शासन-प्रशासन द्वारा बुधवार दोपहर बाद अतिक्रमण की कार्रवाई को फिलहाल रोक दिया गया हो, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के इस रवैया से व्यापार जगत के लोग बेहद कुंठित नजर आ रहे हैं.