देहरादून: देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है .वहीं, दूसरी तरफ देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी लॉकडाउन में और अधिक सख्ती बरतने के संकेत दे दिए है.
जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने साफ किया कि बुधवार को केंद्र से जारी होने जा रही गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश में भी लॉकडाउन अमल में लाया जाएगा. इसके तहत पुलिस बल की मदद से बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढे़: हारेगा कोरोना: चंपावत में "कोरोना वॉरियर्स" पर बरसे फूल
वहीं, जिलाधिकारी का कहना है कि देहरादून में अब तक कुल छह हॉटस्पॉट जगहों को चिह्नित किए जा चुका है. जिसमें देहरादून में चार और डोईवाला में 2 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए है. इन सभी हॉटस्पॉट में केंद्र की गाइडलाइन के तहत सतर्कता और कड़ी कर दी जाएगी. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी.