देहरादून: भारत सरकार की ओर से मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रक्षा मंत्रालय के नवगठित सार्वजनिक उपक्रमों में बनने वाले सभी उत्पादों को आम जनता से रूबरू कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून स्थित उपक्रम इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड की ओर से पांच दिवसीय उत्पाद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.
इस मौके पर आईओएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव कुमार ने कहा भारत सरकार द्वारा गठित इन सभी सात उपक्रमों में बने उत्पादों के विषय में जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाली आयुध निर्माणियों को तकनीक के अनुसार अलग-अलग समूह में बांटा गया है. इसी के तहत देहरादून स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री चंडीगढ़ की ऑर्डनेंस फैक्ट्री को ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक के समूह में रखा गया है.
पढे़ं- नैनीताल हाईकोर्ट: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक, प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश
इस समूह में फायर कंट्रोल, मिसाइल, देखने वाले साइट समेत अन्य उपकरणों का उत्पाद किया जा रहा है. उन्होंने बताया शीघ्र ही हम यहां बनने वाले कई उत्पादों का निर्यात भी करने जा रहे हैं. इसके लिए कई औद्योगिक समूहों द्वारा संपर्क भी किया जा रहा है.
पढे़ं- न गाइडलाइन, न निगरानी, नतीजा नशा मुक्ति केंद्र बने यातना केंद्र, दून में दो सेंटर सीज
इस मौके पर उन्होंने विश्वकर्मा भवन में उत्पादों का निरीक्षण करते हुए जानकारी भी ली. प्रदर्शनी में ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री की ओर से अपने उत्पाद डाईवर नाइट साइट, कमांडर थर्मल इमेजर फोर टी 90 टैंक, कमांडर थर्मल इमेजर एमके 2 फोर टी-72 टैंक, जबकि ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर से एसॉल्ट राइफल 4 एक्स, एलएमजी5 एक्स, जूम टेलीस्कोप, पीएनवी मोनोकुलर, शार्ट रेंज हैंड होल्ड थर्मल इमेजर समेत अन्य उपकरण प्रदर्शित किए गए.