देहरादून: बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला के सर्वे ऑडिटोरियम में शहीद जवानों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने शिरकत की. हालांकि, इस सैन्य सम्मान समारोह में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजन शामिल नहीं हुए.
बता दें कि इस सैन्य सम्मान समारोह में शहीद चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन किसी कारणवश शहीदों के परिजन इस सैन्य सम्मान समारोह में नहीं आए. सैनिकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने करीब 2 घंटे का समय बिताया. हालांकि, आयोजन स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही शहीद मेजर विभूति का घर था. बताया जा रहा है कि व्यस्तता के चलते रक्षामंत्री दोनों शहीदों के परिजनों से मिलने नहीं जा सकी.
इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है. उनकी सरकार शहीदों के परिजनों की हरसंभंव मदद कर रही है. रक्षामंत्री ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. देश की शांति भंग करने वाले दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बहरहाल, रक्षामंत्री का देहरादून दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है. क्योंकि उत्तराखंड में 80 फीसदी परिवार सेना का ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बीजेपी सैन्य परिवारों में अपना वोटबैंक देख रही है.