ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान समारोह में शिरकत करने दून पहुंची रक्षामंत्री, शहीद चित्रेश और विभूति के परिजन रहे नदारद - रक्षा मंत्री

सैन्य सम्मान समारोह में शहीद चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन किसी कारणवश शहीदों के परिजन इस सैन्य सम्मान समारोह में नहीं आए.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कार्यक्रम में की शिरकत.
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:17 AM IST

देहरादून: बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला के सर्वे ऑडिटोरियम में शहीद जवानों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने शिरकत की. हालांकि, इस सैन्य सम्मान समारोह में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजन शामिल नहीं हुए.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कार्यक्रम में की शिरकत.


बता दें कि इस सैन्य सम्मान समारोह में शहीद चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन किसी कारणवश शहीदों के परिजन इस सैन्य सम्मान समारोह में नहीं आए. सैनिकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने करीब 2 घंटे का समय बिताया. हालांकि, आयोजन स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही शहीद मेजर विभूति का घर था. बताया जा रहा है कि व्यस्तता के चलते रक्षामंत्री दोनों शहीदों के परिजनों से मिलने नहीं जा सकी.


इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है. उनकी सरकार शहीदों के परिजनों की हरसंभंव मदद कर रही है. रक्षामंत्री ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. देश की शांति भंग करने वाले दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बहरहाल, रक्षामंत्री का देहरादून दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है. क्योंकि उत्तराखंड में 80 फीसदी परिवार सेना का ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बीजेपी सैन्य परिवारों में अपना वोटबैंक देख रही है.

undefined

देहरादून: बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला के सर्वे ऑडिटोरियम में शहीद जवानों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने शिरकत की. हालांकि, इस सैन्य सम्मान समारोह में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजन शामिल नहीं हुए.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कार्यक्रम में की शिरकत.


बता दें कि इस सैन्य सम्मान समारोह में शहीद चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन किसी कारणवश शहीदों के परिजन इस सैन्य सम्मान समारोह में नहीं आए. सैनिकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने करीब 2 घंटे का समय बिताया. हालांकि, आयोजन स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही शहीद मेजर विभूति का घर था. बताया जा रहा है कि व्यस्तता के चलते रक्षामंत्री दोनों शहीदों के परिजनों से मिलने नहीं जा सकी.


इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि शहीदों के परिवारों के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है. उनकी सरकार शहीदों के परिजनों की हरसंभंव मदद कर रही है. रक्षामंत्री ने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है. देश की शांति भंग करने वाले दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
बहरहाल, रक्षामंत्री का देहरादून दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है. क्योंकि उत्तराखंड में 80 फीसदी परिवार सेना का ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बीजेपी सैन्य परिवारों में अपना वोटबैंक देख रही है.

undefined
Intro:उत्तराखंड राज्य बनने से पहले और बनने के बाद से अभी तक कई जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो चुके हैं। हालांकि सभी सरकारो ने शहीदों के परिवारों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराती रही है। इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को हाथीबड़कला के सर्वे ऑडिटोरियम में शहीद जवानों के परिवारों और पूर्व सैनिकों के लिए सैन्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद सैनिकों के पत्नियों को सम्मानित किया।


Body:आयोजित सैन्य सम्मान समारोह में तमाम शहीदों की पत्नियां और पूर्व सैनिक शामिल हुए हैं लेकिन पिछले महीने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजन शामिल नहीं हुए। हालांकि बताया जा रहा है कि चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति के परिजनों को बुलाया गया था। लेकिन किसी कारणवश इनके परिजन सैन्य सम्मान समारोह में नहीं पहुंच पाए।

लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि पिछले महीने ही आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों के परिजन अगर सम्मान समारोह में नहीं आ पाए, तो क्या रक्षा मंत्री के पास इतना समय नहीं था कि वह खुद उनके घर जाकर उनसे मुलाकात कर पाती। हालांकि जहां सैन्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर शहीद मेजर विभूति का घर है लेकिन रक्षा मंत्री कार्यक्रम में करीब 2 घंटे बिताई और शहीदों को लेकर बड़े-बड़े बातें कर गई। लेकिन एक छोटी सी जहमत उठाकर मेजर विभूति के घर नहीं जा पाई।

हालांकि पिछले महीने आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों के लिए रक्षा मंत्री ने कई बड़े-बड़े बातें कही थी। लेकिन इस कदम से साफ जाहिर होता है कि रक्षा मंत्री सिर्फ और सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ही देहरादून आई थी। और सैन्य सम्मान समारोह में पहुंचकर रक्षा मंत्री का मकशद सिर्फ पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को भाजपा के पक्ष में करना था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.