ऋषिकेश: जंगल से भटक कर एक हिरन का बच्चा ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित योग साधन आश्रम में घुस गया. जहां लोगों को देखकर हिरण इधर-उधर भागने लगा. आश्रम संचालक की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि एक हिरण का बच्चा जंगल से भटक कर ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित योग साधन आश्रम में जा पहुंचा. इस दौरान हिरण को देखने के लिए आश्रम में रुके लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसे देखकर हिरण घबरा गया और वह एक कोने में जा छिपा.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर: इंटरनेशनल खिलाड़ी सीखा रहे बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां, 10 दिवसीय फ्री कैंप का आयोजन
आश्रम संचालक ने वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को पकड़ लिया और उसे पहले वन विभाग कार्यालय ले गए. जहां डॉक्टरों से जांच कराने के बाद हिरण को जंगल में छोड़ दिया गया.
वन कर्मचारी कमल राजपूत ने कहा जंगल से रास्ता भटकने के कारण हिरण आश्रम आ पहुंचा. वहीं, लोगों की भीड़ को देख हिरण थोड़ा डरा हुआ जरूर नजर आया. जिसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है.