ETV Bharat / state

मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:34 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल अभिनेता विक्टर बनर्जी की मौत की खबर पूरी तरह से फेक है. उनकी बेटी ने इसे फेक न्यूज बताकर खारिज किया है. साथ ही कहा कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.

victor banerjee

मसूरीः सोशल मीडिया पर वायरल मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की मौत की खबर पूरी तरह से फेक है. एक्टर विक्टर बनर्जी की बेटी ने इस बात की पुष्टि की है. ये जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से इस तरह की खबरें ना फैलाने की अपील भी की है.


बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्टर बनर्जी के निधन की खबर चल रही है. जिसे उनकी बेटी ने फेसबुक के जरिये तत्काल जबाव देते कहा कि जो खबरें सोशल मीडिया में चल रही हैं, वह पूरी तरह फेक न्यूज है. उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं.


72 वर्षीय विक्टर बनर्जी का मसूरी से काफी पुराना नाता है. यहां पर छावनी परिषद क्षेत्र के लाल टिब्बा के पास उनका उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित एक मकान भी है. ज्यादातर वक्त विक्टर बनर्जी अपने परिवार के साथ मसूरी में ही बिताते हैं, लेकिन इन दिनों विक्टर बनर्जी बाहर हैं.

ये भी पढ़ेंः विधायक ठुकराल के खिलाफ NCR दर्ज, ठुकराल बोले- जनता के हित में मुकदमे की परवाह नहीं


उधर, मसूरी में Etv Bharat की टीम ने विक्टर बनर्जी के परिवार के सदस्यों और उनकी पुत्री से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. जबकि एक्टर बनर्जी के पड़ोसी ने बताया कि विक्टर बनर्जी पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और जल्द मसूरी आएंगे.


गौर हो कि विक्टर बनर्जी एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली समेत असमिया भाषा की कई फिल्मों में काम किया है. विक्टर एक सपोर्टिंग अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. उन्होंने रोमन पोलांस्की, जेम्स आइवरी, सर डेविड लीन, जेरी लंदन, रोनाल्ड नेम, सत्यजीत रे, मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, मोंटाजुर रहमान अकबर और राम गोपाल वर्मा समेत कई निर्देशकों के लिए काम किया है.

मसूरीः सोशल मीडिया पर वायरल मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की मौत की खबर पूरी तरह से फेक है. एक्टर विक्टर बनर्जी की बेटी ने इस बात की पुष्टि की है. ये जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से इस तरह की खबरें ना फैलाने की अपील भी की है.


बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्टर बनर्जी के निधन की खबर चल रही है. जिसे उनकी बेटी ने फेसबुक के जरिये तत्काल जबाव देते कहा कि जो खबरें सोशल मीडिया में चल रही हैं, वह पूरी तरह फेक न्यूज है. उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं.


72 वर्षीय विक्टर बनर्जी का मसूरी से काफी पुराना नाता है. यहां पर छावनी परिषद क्षेत्र के लाल टिब्बा के पास उनका उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित एक मकान भी है. ज्यादातर वक्त विक्टर बनर्जी अपने परिवार के साथ मसूरी में ही बिताते हैं, लेकिन इन दिनों विक्टर बनर्जी बाहर हैं.

ये भी पढ़ेंः विधायक ठुकराल के खिलाफ NCR दर्ज, ठुकराल बोले- जनता के हित में मुकदमे की परवाह नहीं


उधर, मसूरी में Etv Bharat की टीम ने विक्टर बनर्जी के परिवार के सदस्यों और उनकी पुत्री से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. जबकि एक्टर बनर्जी के पड़ोसी ने बताया कि विक्टर बनर्जी पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और जल्द मसूरी आएंगे.


गौर हो कि विक्टर बनर्जी एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली समेत असमिया भाषा की कई फिल्मों में काम किया है. विक्टर एक सपोर्टिंग अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. उन्होंने रोमन पोलांस्की, जेम्स आइवरी, सर डेविड लीन, जेरी लंदन, रोनाल्ड नेम, सत्यजीत रे, मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, मोंटाजुर रहमान अकबर और राम गोपाल वर्मा समेत कई निर्देशकों के लिए काम किया है.

मषहूर एक्टर विक्टर बनर्जी पूरी तरह स्वस्थ
रिपोर्टर सुनील सोनकर    23.6.2019
72 वर्षीय मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी पूरी तरीके से स्वस्थ है यह जानकारी सोशल मीडिया में उनकी बेटी किया बनर्जी पंडित ने दी। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में विक्टर बनर्जी के निधन की खबर चलने से उनकी बेटी के तत्काल रिस्पोंड करते हुए फेसबुक के जरीये जबाब देते हुए कहा की जो खबरें सोशल मीडिया में चल रही है वह फेक न्यूज है उनके पिता बिल्कुल ठीक और स्वस्थ है वह उन्होने लोगो से अपील कि है व इस तरह की खबरे ना डाले। मसूरी से विक्टर बैनर्जी का पुराना नाता है और यहां से छावनी परिषद क्षेत्र के लाल टिब्बा के पास उनका उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित मकान भी है और ज्यादातर वक्त विक्टर बनर्जी अपने परिवार के साथ मसूरी में ही बिताते हैं परंतु इन दिनो विक्टर बनर्जी बाहर गए हुए हैं और वह पूरी तरीके से ठीक है।  वही मसूरी में ईटीवी भारत के द्वारा उनके विक्टर बैनर्जी के परिवार के सदस्यों व उनकी पुत्री से संपर्क करने की कोशिश की परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया जबकि एक्टर बनर्जी के पड़ोसी द्वारा बताया गया कि विक्टर बैनर्जी पूरी तरीके से स्वास्थ्य और जल्द वह मसूरी आ रहे हैं। विक्टर बैनर्जी एक भारतीय अभिनेता है उन्होंने पर हिंदी इंग्लिश बंगाली और असली फिल्मों में काम किया है और एक सपोर्टिंग अभिनेता के तौर पर पहचाने जाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.