ETV Bharat / state

ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंची डीडीसीए की टीम, एक्सरे रिपोर्ट वायरल - डीडीसीए की टीम

क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने के बाद पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. वहीं क्रिकेट प्रेमी उनके उनकी हेल्थ को लेकर खबरों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस समय ऋषभ पंत का देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. डीडीसीए यानि दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम देहरादून पहुंच चुकी है. DDCA के ऑफिसियल्स ने कहा कि हम ऋषभ पंत के मॉरल सपोर्ट के लिए आए हैं. उधर ऋषभ पंत की एक्सरे रिपोर्ट वायरल हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 1:06 PM IST

डीडीसीए की टीम ऋषभ पंत का जानेंगे हाल

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत (Uttarakhand Brand ambassador Rishabh Pant) की स्थिति स्थिर बनी हुई है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर उन पर लगातार नजर रखे हुए हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंत को बेहतर इलाज के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है. ऋषभ पंत का हालचाल लेने दिल्ली से आई डीडीसीए की टीम देहरादून पहुंची है. टीम पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी स्थिति जानेगी और जरूरत पड़ी तो दिल्ली, मुंबई या फिर बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने की तैयारी करेगी.

ऋषभ पंत की एक्सरे रिपोर्ट हुई वायरल: गौर हो कि बीते दिन सुबह जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट (cricketer rishabh pant road accident) हुआ था, उस दौरान ऋषभ पंत को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंत के दाहिने पैर का एक्सरे भी कराया गया था, जिसमें यह पता चला था कि ऋषभ पंत के पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, निजी अस्पताल की ओर से किए गए एक्स रे की रिपोर्ट भी अब वायरल होने लगी है. इसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया. हालांकि कल देर शाम बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, जिसमें सिर और पैर में लगी चोटों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी.

दिल्ली से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं ऋषभ पंत: ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं. लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से की थी. ऋषभ दिल्ली से ही जूनियर क्रिकेट खेले. बाद में सीनियर लेवल पर ऋषभ पंत दिल्ली रणजी टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेले. इसी कारण डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ऋषभ का हालचाल लेने देहरादून आई है.
पढ़ें-क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल, BCCI ने भी जारी किये हेल्थ अपडेट

बहरहाल, डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत की स्थिति सामान्य बनी हुई है. वह डॉक्टरों से सामान्य रूप से बातचीत कर रहे हैं. बीते देर रात तक ऋषभ पंत की छोटी सर्जरी को सफलतापूर्वक कर लिया गया था. लिहाजा कुछ बड़ी सर्जरी भी होने की बात सामने आ रही हैं, जिसे विदेश में कराए जाने की चर्चाएं चल रही हैं. कुल मिलाकर डीडीसीए की टीम के देहरादून पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि ऋषभ पंत का इलाज देहरादून में ही चलेगा या फिर उन्हें मुंबई, दिल्ली या विदेश भेजा जाएगा. जबकि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी उनके हेल्थ समाचार पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
पढ़ें-ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

कैसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना तब हुई जब पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इसी दौरान रुड़की के करीब नारसन बॉर्डर पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी मिली कि पंत को कार चलाते वक्त झपकी आ गई थी. पंत रुड़की जा रहे थे तभी नारसन से एक किलोमीटर आगे हम्मदपुर के करीब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. क्रिकेटर ऋषभ पंत की रफ्तार को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उन्हें तेज गाड़ी न चलाने की सलाह दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच की बातचीत का ये वीडियो आईपीएल के दौरान का है.

डीडीसीए की टीम ऋषभ पंत का जानेंगे हाल

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत (Uttarakhand Brand ambassador Rishabh Pant) की स्थिति स्थिर बनी हुई है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर उन पर लगातार नजर रखे हुए हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंत को बेहतर इलाज के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है. ऋषभ पंत का हालचाल लेने दिल्ली से आई डीडीसीए की टीम देहरादून पहुंची है. टीम पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी स्थिति जानेगी और जरूरत पड़ी तो दिल्ली, मुंबई या फिर बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने की तैयारी करेगी.

ऋषभ पंत की एक्सरे रिपोर्ट हुई वायरल: गौर हो कि बीते दिन सुबह जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट (cricketer rishabh pant road accident) हुआ था, उस दौरान ऋषभ पंत को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंत के दाहिने पैर का एक्सरे भी कराया गया था, जिसमें यह पता चला था कि ऋषभ पंत के पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, निजी अस्पताल की ओर से किए गए एक्स रे की रिपोर्ट भी अब वायरल होने लगी है. इसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया. हालांकि कल देर शाम बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, जिसमें सिर और पैर में लगी चोटों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी.

दिल्ली से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं ऋषभ पंत: ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं. लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली से की थी. ऋषभ दिल्ली से ही जूनियर क्रिकेट खेले. बाद में सीनियर लेवल पर ऋषभ पंत दिल्ली रणजी टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेले. इसी कारण डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ऋषभ का हालचाल लेने देहरादून आई है.
पढ़ें-क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल, BCCI ने भी जारी किये हेल्थ अपडेट

बहरहाल, डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत की स्थिति सामान्य बनी हुई है. वह डॉक्टरों से सामान्य रूप से बातचीत कर रहे हैं. बीते देर रात तक ऋषभ पंत की छोटी सर्जरी को सफलतापूर्वक कर लिया गया था. लिहाजा कुछ बड़ी सर्जरी भी होने की बात सामने आ रही हैं, जिसे विदेश में कराए जाने की चर्चाएं चल रही हैं. कुल मिलाकर डीडीसीए की टीम के देहरादून पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि ऋषभ पंत का इलाज देहरादून में ही चलेगा या फिर उन्हें मुंबई, दिल्ली या विदेश भेजा जाएगा. जबकि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी उनके हेल्थ समाचार पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.
पढ़ें-ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

कैसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना तब हुई जब पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इसी दौरान रुड़की के करीब नारसन बॉर्डर पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी मिली कि पंत को कार चलाते वक्त झपकी आ गई थी. पंत रुड़की जा रहे थे तभी नारसन से एक किलोमीटर आगे हम्मदपुर के करीब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. क्रिकेटर ऋषभ पंत की रफ्तार को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी उन्हें तेज गाड़ी न चलाने की सलाह दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच की बातचीत का ये वीडियो आईपीएल के दौरान का है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.