देहरादून: पटेल नगर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने का एक नया मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपने पिता पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष को गोपनीय पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. जिसके बाद गुरुवार रात को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी पुलिस टीम के साथ पीड़ित के घर पहुंची और उसे मुक्त कराया.
पढ़ें- IAS सी. रविशंकर ने संभाला पदभार, बने देहरादून के 61वें DM
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पटेल नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कोर्ट में 164 तहत युवती के बयान दर्ज कराएगी. इससे पहले भी आरोपी पिता के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी, लेकिन तब पिता ने माफी मांग ली थी.
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पिता न सिर्फ उसके साथ मारपीट करता है, बल्कि उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार भी करता है. पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की. पिता की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर युवती ने बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष को गोपनीय पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
पढ़ें- पटवारी हसन गुल को मरने के बाद मिला न्याय, SIT ने निर्दोष साबित किया
इस मामले पर देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 164 के तहत पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे. पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.