मसूरी: धनौल्टी से टिहरी जाने वाला मार्ग काफी समय से लक्ष्मणपुरी बाईपास के पास क्षतिग्रस्त है. यहां पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां पर सड़क निर्माण का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काम की गति और अधिकारियों के रवैये के कारण लोगों में काफी आक्रोश है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी लक्ष्मणपुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का एक भाग पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त है. लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की जा रही है, परंतु फिर भी काम यहां कछुए की चाल से चल रहा है. लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में यहां परेशानी और भी बढ़ जाती है. कई बार दोपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
पढ़ें- दिल्ली दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र, राज्यसभा चुनाव सहित कैबिनेट विस्तार पर होगी चर्चा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस तरह के मामलों का संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण के काम को सही तरीके से जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहिए.
पढ़ें- गर्म जलस्रोतों से बनाई जाएगी बिजली, इतने मेगावॉट का होगा उत्पादन
वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अनलॉक के बाद दोबारा से क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण शुरू किया गया है. मसूरी-टिहरी बाईपास धनोल्टी मार्ग का करीब 50% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वह अगले 2 महीने में सड़क पूर्ण रूप से तैयार कर दी जाएगी.