मेष राशि ARIES: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको कार्य संबंधी कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने की भी संभावना बन रही है. हालांकि, कार्य स्थल में आपको संयम से रहने की जरूरत है. आज आपको भावनाओं पर भी नियंत्रण रखना होगा. जमीन-वाहन संबंधी योजनायें सफल होंगी.
वृष राशि TAURUS: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपकी कोई बहुप्रतीक्षित योजना या कार्य हल हो सकता है. आर्थिक निवेश की प्रबल संभावना बन रही है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि निवेश विश्वसनीय योजनाओं अथवा प्रामाणिक क्षेत्र विशेष में ही हों. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. लेकिन आपको आत्मविश्वास बनाये रखने की जरूरत रह सकती है. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर आपको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर सकता है. अतः सावधनी के साथ दिन व्यतीत करें.
मिथुन राशि GEMINI: आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. कामकाज से जुड़े कुछ अच्छे मौके भी आज आपको हासिल होंगे, लेकिन आप मानसिक तौर पर थोड़ा अस्थिर रह सकते हैं. पैसों संबधी योजनाओं में सफलता मिलेगी.
कर्क राशि CANCER: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बहुप्रतीक्षित कार्य हल होंगे. आज आपको नौकरी/रोजगार से संबंधित मौके मिल सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है.
सिंह राशि LEO: आज का दिन आपके लिए कुछ संघर्षकारक रह सकता है. हालांकि, आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. लेक़िन प्रस्तावित कार्यों में थोड़ा बाधा आ सकती है. घर से दूर जाने का भी योग बन सकता है. खासकर आपको धन प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा. दिन की अनुकूलता के लिए आदित्य ह्र्दयस्तोत्र का पाठ करें.
कन्या राशि VIRGO: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से व्यतीत होंगे. कामकाज में कुछ अच्छी संभावनाएं भी आपके लिए बन सकती है. रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी. लाभ के साधनों में वृद्धि होगी. यदि आप किसी महत्वकांक्षी योजना पर काम रहे हैं, तो उसमें अपेक्षित प्रगति होगी.
तुला राशि LIBRA: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. कामकाज से जुड़ी योजनाएं फलीभूत होंगी. नए व्यवसाय की स्थापना व नई नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को भी आज सफलता मिलेगी. आप अर्थपरक प्रायोजित किसी हवाई यात्रा पर जा सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए प्रगतिकारक रहने वाला है.
वृश्चिक राशि SCORPIO: आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों के मुकाबले कुछ अच्छा रहने वाला है. कामकाज को लेकर आपकी परेशानियां कम होंगी. आपके मनोबल में भी इजाफा होगा. यदि आपने विदेश जाने के लिए कहीं आवेदन किया है, या प्रयासरत हैं, तो आज आपको आशानुकूल परिणाम मिल सकते हैं. लेकिन नौकरी में अनअपेक्षित स्थानांतरण की संभावना भी बन सकती है.
धनु राशि SAGITTARIUS: आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों के अनुपात में थोड़ा संघर्षकारक रह सकता है. कार्यस्थल में नौकरी व्यवसाय को लेकर तनाव बढ़ सकता है. आपकी कार्यक्षमता व विचार शक्ति भी प्रभावित रह सकती है. खासकर ऐसे लोगों को आज ज्यादा सावधानी की जरूरत रह सकती है, जो एकाउंट्स आदि संवेदनशील कार्यों से जुड़े हैं. लेकिन एक अच्छी बात यह है कि आप एडिशनल कोर्स करने की दिशा में या अधूरी शिक्षा पूरी करने के बारे में गंभीरता पूर्वक निर्णय ले सकते हैं. उपाय- ॐ विष्णवे नमः मंत्र का 108 बार या इससे अधिक बार जप करें.
मकर राशि CAPRICORN: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. व्यापार से जुड़े लोगों को अपेक्षित धन लाभ व उन्नतिकारक अवसर हासिल होंगे. प्रस्तावित कार्यों में आने वाली बाधाओं का निराकरण होगा. यदि आप रिश्ता ढूंढ रहे हैं, तो आज आपको मातृकुल से अच्छा रिश्ता मिल सकता है. साझेदारी के कार्यों में लाभ होगा.
कुंभ राशि AQUARIUS: आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों के मुकाबले काफी अच्छा रहने वाला है. आपके अधूरे काम तेजी के साथ सफलता की ओर आगे बढ़ने शुरू होंगे. नौकरी व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान होगा. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे. पैसों की कमी के कारण रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी.
मीन राशि PISCES: आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों के अनुपात में अच्छा रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य निर्विवाद रूप से चलते रहेंगे. आज आप सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरुवात करने वाले हैं. कामकाज से जुड़ी समस्याओं का आप खुद हल निकालने में कामयाब होंगे. यदि आप किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी उपयोगी रह सकता है. लेकिन आर्थिक मामलों में ध्यान देने की आवश्यकता है.