देहरादून: प्रदेश में जल्द ही घरों में काम करने वाली बाइयों के सम्मान में एक विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी. यह साइकिल रैली महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से नैनीताल या उधम सिंह नगर जनपद में निकाली जाएगी.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि विभाग आगामी अप्रैल माह में घरों में काम करने वाली बाइयों के सम्मान में साइकिल रैली निकालने जा रहा है. इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों में काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाली बाइयों को सम्मानित महसूस कराना है. वहीं, दूसरी तरफ विभाग इन महिलाओं की कार्यकुशलता में सुधार के लिए प्रशिक्षण देने की भी योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया का सच, जहां हो रहा बजट सत्र वहीं नहीं नेटवर्क
गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार घरों में काम करने वाले बाइयों के सम्मान में साइकिल रैली का आयोजन होने जा रहा है. आखिर इस रैली के आयोजन से सरकार काम वाली बाइयों की जिंदगी में कितना सुधार ला पाती है. यह है एक बड़ा सवाल है.