ETV Bharat / state

देहरादून के प्लास्टिक सर्जन को साइबर ठगों ने ऐसे लगाया लाखों रुपए का चूना, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है. जैसे ही डॉक्टर को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ वो पुलिस के पास पहुंचा. मामले से पुलिस को अवगत कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:31 AM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर से अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेने के नाम पर साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली. डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बल्लूपुर निवासी डॉ. राकेश कालरा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह प्लास्टिक सर्जन हैं और बल्लूपुर में ही उनका अस्पताल है. 24 मार्च को डॉक्टर ने एक निजी अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर खोजा और नंबर मिलने के बाद डॉक्टर ने अपॉइंटमेंट फिक्स कराने के लिए संपर्क किया. डॉक्टर द्वारा गूगल पर मिले नंबर पर जब फोन किया गया तो फोन तत्काल में कट गया. उसके बाद डॉक्टर के पास व्हाट्सएप से कॉल आया. फोनकर्ता ने डॉक्टर को कहा कि उनका अस्पताल में अपॉइंटमेंट करा देंगे और जो भी अन्य मदद होगी वह भी कर दी जाएगी. उसके लिए फोनकर्ता ने डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा. फोन कर्ता डॉक्टर के साथ मदद का झांसा देकर लगातार बात करता रहा. उसी दौरान फोनकर्ता ने लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा.
पढ़ें-75 हजार प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से हो रही थी अवैध नशे की तस्करी

डॉक्टर ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके फोन पर एक रिमोट एक्सेस डाउनलोड हो गया. फोनकर्ता डॉक्टर से फोर्टिस में अपॉइंटमेंट लेने के बहाने जानकारियां लेता रहा. उसी दौरान फोनकर्ता द्वारा डॉक्टर से खाते से संबंधित जानकारियां भी ले ली गईं. डॉक्टर द्वारा जैसे ही बैंक से संबंधित जानकारी दी गई, उनके बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन हो गए. उनके खाते से दो लाख 98 हजार रुपए कट गए.

खाते से रुपए कटने के बाद फोनकर्ता ने कॉल काट दी और उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. थाना कैंट प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि डॉक्टर द्वारा साइबर थाने में शिकायत दी गई थी. साइबर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद थाना कैंट में मामला ट्रांसफर कर दिया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉक्टर के मोबाइल पर आए नंबर और जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उस खाते की भी जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर से अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेने के नाम पर साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी कर डाली. डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बल्लूपुर निवासी डॉ. राकेश कालरा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह प्लास्टिक सर्जन हैं और बल्लूपुर में ही उनका अस्पताल है. 24 मार्च को डॉक्टर ने एक निजी अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर खोजा और नंबर मिलने के बाद डॉक्टर ने अपॉइंटमेंट फिक्स कराने के लिए संपर्क किया. डॉक्टर द्वारा गूगल पर मिले नंबर पर जब फोन किया गया तो फोन तत्काल में कट गया. उसके बाद डॉक्टर के पास व्हाट्सएप से कॉल आया. फोनकर्ता ने डॉक्टर को कहा कि उनका अस्पताल में अपॉइंटमेंट करा देंगे और जो भी अन्य मदद होगी वह भी कर दी जाएगी. उसके लिए फोनकर्ता ने डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा. फोन कर्ता डॉक्टर के साथ मदद का झांसा देकर लगातार बात करता रहा. उसी दौरान फोनकर्ता ने लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा.
पढ़ें-75 हजार प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से हो रही थी अवैध नशे की तस्करी

डॉक्टर ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके फोन पर एक रिमोट एक्सेस डाउनलोड हो गया. फोनकर्ता डॉक्टर से फोर्टिस में अपॉइंटमेंट लेने के बहाने जानकारियां लेता रहा. उसी दौरान फोनकर्ता द्वारा डॉक्टर से खाते से संबंधित जानकारियां भी ले ली गईं. डॉक्टर द्वारा जैसे ही बैंक से संबंधित जानकारी दी गई, उनके बैंक खाते से कई ट्रांजेक्शन हो गए. उनके खाते से दो लाख 98 हजार रुपए कट गए.

खाते से रुपए कटने के बाद फोनकर्ता ने कॉल काट दी और उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. थाना कैंट प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि डॉक्टर द्वारा साइबर थाने में शिकायत दी गई थी. साइबर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद थाना कैंट में मामला ट्रांसफर कर दिया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉक्टर के मोबाइल पर आए नंबर और जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उस खाते की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.