देहरादून: नमस्कार, कौन बनेगा करोड़पति से मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं, आपने लकी ड्रॉ में 1 करोड़ रुपये जीते हैं. ऐसी कॉल आए तो कोई भी खुशी से फूला नहीं समाएगा. लेकिन सावधान... यही लालच आपकी जमा-पूंजी को एक पल में खत्म कर सकता है. दरअसल, बैंक अधिकारी बनकर एटीएम एवं खाते की डिटेल पूछकर ठगी करने के कई मामले सुने होंगे, लेकिन आधुनिक साइबर ठग पैसे लूटने के लिये नई तरकीबें अपना रहे हैं.
लकी ड्रॉ जीतने का खेल
इन दिनों फोन पर लकी ड्रॉ जीतने के कई कॉल्स लोगों के पास आ रहे हैं, जिसमें ठग लाखों-करोड़ों के लकी ड्रा जीतने की बात कह रहा है. उसमें शर्त ये रहती है कि पहले बताए गए बैंक खाते या नंबर पर कुछ पैसे जमा करने होंगे. इसके बाद एक साथ वह जीती हुई रकम ट्रांसफर की जाएगी. इस लालच में आकर अबतक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं. ऐसा ही कुछ मामला देहरादून के बसंत बिहार से भी सामने आया है.
व्हाट्सएप लॉटरी से ठगी
बसंत बिहार में रहने वाले विशाल सकलानी (बदला हुआ नाम) के साथ 14 दिसंबर को कुछ ऐसा हुआ. जिससे पहले तो वो काफी उत्साहित हो गए, लेकिन पलभर में ही उनकी ये खुशी गम में तब्दील हो गई. दरअसल, विशाल को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लकी ड्रॉ में लॉटरी जीतने का मैसेज मिला और नंबर पर कॉल करने को कहा गया. नंबर अनजान था फिर भी लालच में आकर विशाल ने उस मैसेज का रिप्लाई किया.
सामने से आए मैसेज में उनको लकी ड्रॉ के बारे में बताया गया लेकिन उसमें जीत की राशि को क्लेम करने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पेमेंट करना था. ऐसे में विशाल ठग के झांसे में आ गया और मैसेज में ही अपने खाते की गोपनीय जानकारी दे डाली. देखते ही देखते खाते से पेटीएम खाते से 5 हजार रुपये उड़ा लिये गए. विशाल ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी, जिसके बाद ठग के पेटीएम खाते को फ्रीज कर दिया गया है.
कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर भी ठगी
इनदिनों सबसे ज्यादा ठगी चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर देखने को मिलती है. ठगों ने इस प्रोग्राम को लूट का जरिया बना लिया है. इसके लिए व्हाट्सएप पर बाकायदा लॉटरी नंबर की रसीद बनाकर भेजी जाती है और दिये गए नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा जाता है. कॉल करने पर ठग इनाम की राशि के लिए पैसों की मांग करते हैं. आए दिन ऐसी कॉल से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.