देहरादून: उत्तराखंड में साइबर अपराध जिस गति से बढ़ रहे हैं, उसी गति से संबंधित शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. कुमाऊं परिक्षेत्र के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन संचालित किया जा रहा है, जिसमें साइबर अपराधों से पीड़ित लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत साइबर पुलिस ने दो सप्ताह में लगभग 4, लाख 23 हजार 338 रुपये की रिकवरी की है.
साइबर अपराध: काशीपुर के सरवरखेड़ा निवासी ने साइबर क्राइम पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऐनी डेस्क के माध्यम से खाते से 70,000/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए PhonePe/RummyLoyal से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर समस्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
दिनेशपुर निवासी ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत कर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोनपे के माध्यम से खाते से 42 हजार रुपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये ग, जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने कार्रवाई करते हुए Cashfree / Rummy Champion से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया और समस्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई .
पढ़ें- क्या आप भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं तो यह खबर पढ़ें ?
किच्छा निवासी ने साइबर क्राइम पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर के माध्यम से खाते से 19 हजार रुपये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये Mobikwik/ DhaniPe से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया और 4474 रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
रुद्रपुर के फाजलपुर महरौली निवासी ने साइबर पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 7 हजार रुपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कहते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया और समस्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
खटीमा निवासी एक व्यक्ति ने साइबर पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर खाते से 20,236 रुपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए. जिस पर साइबर पुलिस ने स्टेशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए Magic Bricks से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया और तथा समस्त धनराशि 20,236 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
रुद्रपुर निवासी ने साइबर पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर धोखे से खाते से 14,165 रुपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित गेटवे और मर्चेंट्स से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया और सम्पूर्ण धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
जवाहर नगर नगला पन्तनगर निवासी ने साइबर पुलिस स्टेशन शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी एप के माध्यम से खाते से 5 हजार रुपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए Paytm/Mobikwik से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया और पूरी धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी एक शख्स ने साइबर पुलिस शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन्श्योरेन्स अधिकारी बनकर खाते से 25 हजार रुपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनराशि को होल्ड कराया गया और समस्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
पढ़ें- ATM गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 9.60 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी ने साइबर पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि Paytm के माध्यम से किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 19 हजार रुपये निकाल लिये, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए Paytm/UPI/Mobikwik से समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया और सम्पूर्ण धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.
रुद्रपुर निवासी ने साइबर पुलिस स्टेशन को शिकायत करते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर खाते से 25 हजार रुपये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाल लिये, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.