देहरादून: भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो ठगों को स्पेशल टास्क फोर्स ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. दरअसल, ठगों ने देहरादून के एक युवक को OLX पर गाड़ी बेचने के नाम पर 70 हजार रुपये ठगे हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
डीआईजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठग लोगों को नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही कुछ राजस्थान के एक गिरोह ने किया. उन्होंने बताया कि ठग गिरोह ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताकर ओएलएक्स पर कार और मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी की. रिद्धिम ने बताया कि 70 हजार रुपये की ठगी की शिकायत मिलने के बाद आरोपी की धरपकड़ कर उसे जेल भेज दिया गया है.
एसटीएफ एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी राजस्थान में ई-सेंटर संचालित करते है. वो आधार कार्ड और दूसरे इलेक्ट्रानिक दस्तावेज भी बनाते थे. वहीं आर्मी का एक फर्जी कार्ड भी ठगों ने बना रखा था, जो संबंधित सामान के साथ लगाया जाता था, ताकि सामान खरीदने वाले को किसी तरह का शक न हो.