ETV Bharat / state

मसूरी के पुनर्निर्माण कार्यों में देरी और अव्यवस्था से नाराज हैं मुख्य सचिव संधू, लगाई फटकार - स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा

मुख्य सचिव एसएस संधू ने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण कार्य और स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की. मसूरी में पुनर्निर्माण कार्यों में अव्यवस्था, लापरवाही, ढिलाई और देरी से संधू बहुत नाराज नजर आए. संधू ने जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्य पूरे करने के आदेश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि आम जन को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

Reconstruction work
संधू की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 11:23 AM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू मसूरी के माल रोड पर हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों में लापरवाही और अव्यवस्था से बेहद खफा हैं. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव डॉ संधू ने सचिवालय में अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की. यही नहीं इस दौरान मुख्य सचिव ने ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए जो पुनर्निर्माण कार्यों में हीला हवाली कर रहे हैं.

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा: सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मसूरी माल रोड के सुधारीकरण को लेकर चल रहे कार्यों की बेहद धीमी गति होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को नाइट शिफ्ट में भी किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मसूरी में पुनर्निर्माण कार्यों में ढिलाई से मुख्य सचिव नाराज: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा कि लोगों को मसूरी माल रोड पर निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में इन कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए. मुख्य सचिव ने कहा कि जिन अधिकारियों की तरफ से मसूरी में माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर ढिलाई बरती जा रही है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. इसके साथ ही मसूरी में पेयजल पंपिंग योजना को सुधारने में आ रही समस्याओं पर भी मुख्य सचिव ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: मसूरी में पुनर्निर्माण कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द, हरीश रावत ने आंदोलन की दी चेतावनी

मानसून से पहले सड़कें दुरुस्त करने का आदेश: मुख्य सचिव ने देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की और देहरादून में तमाम खराब सड़कों को बरसात से पहले पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम और राइडिंग क्वालिटी पर भी मुख्य सचिव ने नाराजगी जाहिर की है.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू मसूरी के माल रोड पर हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों में लापरवाही और अव्यवस्था से बेहद खफा हैं. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव डॉ संधू ने सचिवालय में अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की. यही नहीं इस दौरान मुख्य सचिव ने ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दे दिए जो पुनर्निर्माण कार्यों में हीला हवाली कर रहे हैं.

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा: सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मसूरी माल रोड के सुधारीकरण को लेकर चल रहे कार्यों की बेहद धीमी गति होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को नाइट शिफ्ट में भी किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मसूरी में पुनर्निर्माण कार्यों में ढिलाई से मुख्य सचिव नाराज: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा कि लोगों को मसूरी माल रोड पर निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में इन कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाना चाहिए. मुख्य सचिव ने कहा कि जिन अधिकारियों की तरफ से मसूरी में माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर ढिलाई बरती जा रही है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. इसके साथ ही मसूरी में पेयजल पंपिंग योजना को सुधारने में आ रही समस्याओं पर भी मुख्य सचिव ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: मसूरी में पुनर्निर्माण कार्य बना लोगों के लिए सिरदर्द, हरीश रावत ने आंदोलन की दी चेतावनी

मानसून से पहले सड़कें दुरुस्त करने का आदेश: मुख्य सचिव ने देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की और देहरादून में तमाम खराब सड़कों को बरसात से पहले पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम और राइडिंग क्वालिटी पर भी मुख्य सचिव ने नाराजगी जाहिर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.