देहरादून: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस हथियार से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुका की है.
मृतक जवान दीपक कुमार उत्तराखंड का रहने वाला था और CRPF की 37वीं बटालियन में तैनात था. मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दीपक का सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री धाम में 'नमो-नमो', पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सीआरपीएफ जवान द्वारा खुदकुशी की यह दूसरी घटना है. बीते 22 अप्रैल को गढ़चिरौली धनोरा में सीआरपीएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली थी.