ETV Bharat / state

देहरादून: कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, DM ने की अपील - Dehradun Corona News

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने ऋषिकेश नगर निगम समेत देहरादून शहर में एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में जिलाधिकारी ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है.

Dehradun One Week Curfew
Dehradun One Week Curfew
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 7:10 PM IST

देहरादून/नैनीताल/काशीपुर/कोटद्वार/ऋषिकेश: आज शाम 7:00 बजे से 3 मई की सुबह 5:00 बजे तक देहरादून नगर निगम क्षेत्र, छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन क्षेत्र में और ऋषिकेश नगर निगम में 1 सप्ताह का कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. इस कारण आज लोग पैनिक दिखे. बाजारों में भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हुआ. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी देहरादूनवासियों से अपील की है की किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सभी आवश्यक दुकानें पूरे हफ्ते खुली रहेंगी. एसएसपी का कहना है कि एक हफ्ता बंद होने के कारण लोग अतिरिक्त सामान खरीद रहे हैं.

देहरादून में आज शाम से एक हफ्ते का कर्फ्यूय

जिलाधिकारी ने की लोगों से खास अपील

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय किया गया है. आज शाम से कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो अगले सोमवार की सुबह पांच बजे तक चलेगा. जिला प्रशासन ने देहरादून वासियों से अनुरोध किया है कि इस कर्फ्यू के दौरान जरूरी समान की दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए बाजारों में भीड़ न लगाएं. इसलिए आवश्यक दुकानों में कोई कमी नहीं की जाएगी. जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और जिला प्रशासन का सहयोग करें.

पढ़ें- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी की करना चाहते हैं शिकायत, इस नंबर पर संपर्क करें

वहीं, देहरादून एसएसपी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज जो भीड़ है तो उसका कारण है कि अगले एक हफ्ते तक दुकानें बंद रहेंगी, इसलिए लोग अतिरिक्त खरीदारी कर रहे हैं.

काशीपुर बाजार में दिनभर रहा अफरा-तफरी का माहौल

प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग में प्रदेशभर में लॉकडाउन के फैसले लिए जाने की आशंका ने काशीपुर के बाजार में आज अचानक भीड़ बढ़ा दी. लोग घर का जरूरी सामान लेने और पर्याप्त मात्रा में उसे एकत्र करने उमड़ पड़े. इससे बाजार में काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

पढ़ें- बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

नैनीताल जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग जमकर उड़ीं धज्जियां

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नैनीताल जनपद के हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं क्षेत्र में 3 मई तक कर्फ्यू घोषित किया गया है. कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई. इस दौरान लोग जरूरी सामान खरीदते नजर आए. हालांकि, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग जमकर की धज्जियां उड़ाई गई. यहां तक की सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिए, जबकि कई एंबुलेंस को भी जाम में घंटों जूझना पड़ा. नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड और मुखानी रोड पूरे दिन जाम के झाम में फंसा रहा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड नियमों का पालन करने की अपील

कोरोना कर्फ्यू से पहले ऋषिकेश में भी लोग बड़ी संख्या में बाजारों में घूमते दिखाई दिए. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. पूरा शहर दिनभर जाम से जूझता नजर आया. इस दौरान शहर से गुजरे विधानसभा अध्यक्ष ने इस स्थिति पर अपनी चिंता जताई. उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील करते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कहा है.

कोटद्वार बाजार में नजर नहीं आया इंटरसेप्टर वाहन

कोरोना कर्फ्यू की सही जानकारी न होने के कारण कोटद्वार में भी बाजारों में अफरा-तफरी के माहौल बना रहा. लोग सुबह से ही बाजारों में घूमते रहे. देवी मंदिर से झंडा चौक और बलासौड चौराहे से नजीबाबाद चौक तक घंटों जाम लगा रहा. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी इस भीड़ के बीच से नदारद दिखे. उत्तराखंड सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिये एक इंटरसेप्टर वाहन दिया है, लेकिन वह इंटरसेप्टर वाहन भी बाजार में नहीं दिखाई दिया.

देहरादून/नैनीताल/काशीपुर/कोटद्वार/ऋषिकेश: आज शाम 7:00 बजे से 3 मई की सुबह 5:00 बजे तक देहरादून नगर निगम क्षेत्र, छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन क्षेत्र में और ऋषिकेश नगर निगम में 1 सप्ताह का कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. इस कारण आज लोग पैनिक दिखे. बाजारों में भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हुआ. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी देहरादूनवासियों से अपील की है की किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सभी आवश्यक दुकानें पूरे हफ्ते खुली रहेंगी. एसएसपी का कहना है कि एक हफ्ता बंद होने के कारण लोग अतिरिक्त सामान खरीद रहे हैं.

देहरादून में आज शाम से एक हफ्ते का कर्फ्यूय

जिलाधिकारी ने की लोगों से खास अपील

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए यह निर्णय किया गया है. आज शाम से कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो अगले सोमवार की सुबह पांच बजे तक चलेगा. जिला प्रशासन ने देहरादून वासियों से अनुरोध किया है कि इस कर्फ्यू के दौरान जरूरी समान की दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए बाजारों में भीड़ न लगाएं. इसलिए आवश्यक दुकानों में कोई कमी नहीं की जाएगी. जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें और जिला प्रशासन का सहयोग करें.

पढ़ें- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी की करना चाहते हैं शिकायत, इस नंबर पर संपर्क करें

वहीं, देहरादून एसएसपी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज जो भीड़ है तो उसका कारण है कि अगले एक हफ्ते तक दुकानें बंद रहेंगी, इसलिए लोग अतिरिक्त खरीदारी कर रहे हैं.

काशीपुर बाजार में दिनभर रहा अफरा-तफरी का माहौल

प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग में प्रदेशभर में लॉकडाउन के फैसले लिए जाने की आशंका ने काशीपुर के बाजार में आज अचानक भीड़ बढ़ा दी. लोग घर का जरूरी सामान लेने और पर्याप्त मात्रा में उसे एकत्र करने उमड़ पड़े. इससे बाजार में काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

पढ़ें- बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' कल से शुरू

नैनीताल जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग जमकर उड़ीं धज्जियां

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नैनीताल जनपद के हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं क्षेत्र में 3 मई तक कर्फ्यू घोषित किया गया है. कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई. इस दौरान लोग जरूरी सामान खरीदते नजर आए. हालांकि, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग जमकर की धज्जियां उड़ाई गई. यहां तक की सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिए, जबकि कई एंबुलेंस को भी जाम में घंटों जूझना पड़ा. नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड और मुखानी रोड पूरे दिन जाम के झाम में फंसा रहा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड नियमों का पालन करने की अपील

कोरोना कर्फ्यू से पहले ऋषिकेश में भी लोग बड़ी संख्या में बाजारों में घूमते दिखाई दिए. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया. पूरा शहर दिनभर जाम से जूझता नजर आया. इस दौरान शहर से गुजरे विधानसभा अध्यक्ष ने इस स्थिति पर अपनी चिंता जताई. उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील करते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कहा है.

कोटद्वार बाजार में नजर नहीं आया इंटरसेप्टर वाहन

कोरोना कर्फ्यू की सही जानकारी न होने के कारण कोटद्वार में भी बाजारों में अफरा-तफरी के माहौल बना रहा. लोग सुबह से ही बाजारों में घूमते रहे. देवी मंदिर से झंडा चौक और बलासौड चौराहे से नजीबाबाद चौक तक घंटों जाम लगा रहा. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी इस भीड़ के बीच से नदारद दिखे. उत्तराखंड सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिये एक इंटरसेप्टर वाहन दिया है, लेकिन वह इंटरसेप्टर वाहन भी बाजार में नहीं दिखाई दिया.

Last Updated : Apr 26, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.