विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने सिंगल बैरल 12 बोर की अवैध राइफल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. सहसपुर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक शमशेर अली मय पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.
तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रजौली की तरफ एक बदमाश बंदूक लेकर घूम रहा है. जिस पर पुलिस द्वारा रजोली में स्थित खेड़े के सामने सड़क पर पहुंचकर सुनील बिजलवान निवासी रजौली थाना सहसपुर को एक अवैध राइफल के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़िए: ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल
उप निरीक्षक शमशेर अली ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सुनील बिजलवान को बंदूक से साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी की आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.