ETV Bharat / state

प्रेमिका ने ठुकराया शादी का ऑफर तो युवक ने किया चाकू से वार, खुद की नस भी काटी, हुआ गिरफ्तार - weird love in dehradun

देहरादून में लव अफेयर और शादी की डिमांड को लेकर एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद युवक ने खुद की नस भी काट ली. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां युवती की हालत स्थिर है. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
प्रेमिका ने ठुकराई शादी तो युवक ने कर दिया चाकू से वार
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 5:28 PM IST

प्रेमिका ने ठुकराया शादी का ऑफर तो युवक ने किया चाकू से वार

देहरादून: प्रेम प्रसंग में नाकाम रहे युवक ने अपनी ही प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उसने खुदखुशी करने की भी कोशिश की. परिजनों को जानकारी मिलते ही युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस बीच पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल युवक को भी अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

बता दें चंद्रमणी निवासी 23 वर्ष आदर्श गुरुंग अपने क्षेत्र में ही चाउमीन की रेड़ी लगाता है. 19 वर्षीय युवती निवासी बंजारावाला विडलांस कंपनी में नौकरी करती थी. पिछले करीब एक डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई. दोनों में प्यार हो गया. प्रेम प्रसंग के दौरान दोनों के परिजनों को जानकारी मिल गई. कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ, लेकिन आदर्श गुरुंग युवती के साथ शादी करने की जिद करता रहा.
पढ़ें- शादी टूटने पर लड़की ने कर लिया सुसाइड, कोटद्वार में रेपिस्ट बाप गिरफ्तार

आज युवक आदर्श गुरुंग युवती की कॉलोनी बंजारावाला पहुंचा. उसने युवती को किसी बहाने घर के बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. जिसमें आदर्श गुरुंग ने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया. युवती बेहोश होकर नीचे गिर गई. इसके बाद आदर्श गुरुंग ने मौके पर ही अपने हाथ की नस काट ली. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों युवती को इलाज के अस्पताल ले गये. आदर्श गुरुंग को भी पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. इलाज के बाद आदर्श गुरुंग को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- पहले किशोरी को प्यार के जाल में फंसाया फिर लाखों की ज्वेलरी मंगवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि युवती की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी आदर्श को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया आरोपी लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं थी. मना करने पर आदर्श गुरुंग ने पहले चाकू से युवती पर वार किया. इसके बाद उसी चाकू से अपने हाथ की नस भी काट ली. युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी आदर्श गुरंग को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

प्रेमिका ने ठुकराया शादी का ऑफर तो युवक ने किया चाकू से वार

देहरादून: प्रेम प्रसंग में नाकाम रहे युवक ने अपनी ही प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उसने खुदखुशी करने की भी कोशिश की. परिजनों को जानकारी मिलते ही युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस बीच पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल युवक को भी अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

बता दें चंद्रमणी निवासी 23 वर्ष आदर्श गुरुंग अपने क्षेत्र में ही चाउमीन की रेड़ी लगाता है. 19 वर्षीय युवती निवासी बंजारावाला विडलांस कंपनी में नौकरी करती थी. पिछले करीब एक डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई. दोनों में प्यार हो गया. प्रेम प्रसंग के दौरान दोनों के परिजनों को जानकारी मिल गई. कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ, लेकिन आदर्श गुरुंग युवती के साथ शादी करने की जिद करता रहा.
पढ़ें- शादी टूटने पर लड़की ने कर लिया सुसाइड, कोटद्वार में रेपिस्ट बाप गिरफ्तार

आज युवक आदर्श गुरुंग युवती की कॉलोनी बंजारावाला पहुंचा. उसने युवती को किसी बहाने घर के बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई. जिसमें आदर्श गुरुंग ने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया. युवती बेहोश होकर नीचे गिर गई. इसके बाद आदर्श गुरुंग ने मौके पर ही अपने हाथ की नस काट ली. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों युवती को इलाज के अस्पताल ले गये. आदर्श गुरुंग को भी पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. इलाज के बाद आदर्श गुरुंग को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- पहले किशोरी को प्यार के जाल में फंसाया फिर लाखों की ज्वेलरी मंगवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि युवती की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी आदर्श को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया आरोपी लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं थी. मना करने पर आदर्श गुरुंग ने पहले चाकू से युवती पर वार किया. इसके बाद उसी चाकू से अपने हाथ की नस भी काट ली. युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी आदर्श गुरंग को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.