ETV Bharat / state

पिता के साथ स्कूल से लौट रहे बच्चे को लेकर भागने के आरोपी की जमकर पिटाई, देहरादून का वीडियो हो रहा वायरल - युवक पर बच्चे को भगा ले जाने का आरोप

Accused of abducting a child beaten up in Dehradun देहरादून में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक शख्स पर पिता के साथ स्कूल से लौट रहे बच्चो को लेकर भागने का आरोप है. भीड़ ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

dehradun crime news
देहरादून समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 7:40 AM IST

बच्चा भगाने के आरोपी की पिटाई

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीड़ एक शख्स की जबरदस्त तरीके से धुनाई करते हुए दिखाई दे रही है. मामला देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड का बताया जा रहा है. घटना का समय बुधवार दोपहर बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर देहरादून में खूब चर्चा हो रही है.

युवक पर बच्चे को भगा ले जाने का आरोप: जानकारी के अनुसार कुलदीप नाम के अभिभावक अपने बेटे को स्कूल से लेकर लौट रहे थे. तभी बल्लूपुर के पास कुलदीप किसी काम से रुके. आरोप है कि उसी दौरान एक व्यक्ति उनके बच्चे और गाड़ी को लेकर भाग निकला. ये देख पिता कुलदीप ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास भी किया. लेकिन वो शख्स भाग गया. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से आरोपी का पीछा किया गया. थोड़ी दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया गया.

आरोपी की लोगों ने की जमकर पिटाई: आरोपी के शिकंजे से बच्चे को छुड़वाया गया. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली. एक शख्स की पिटाई की सूचना मिलते ही मौके पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पिट रहे शख्स को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. आरोपी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई. पुलिस की मानें तो युवक बच्चा चोरी करने गया था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

बच्चा भगाने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा: मामले में आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. वहीं भीड़ द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया. लेकिन भीड़ तब भी आरोपी की पिटाई करती रही.
ये भी पढ़ें: लक्सर में बीजेपी नेता के स्कूल के छात्रों के साथ युवकों ने की मारपीट, बस से उतारकर पीटने का वीडियो वायरल

बच्चा भगाने के आरोपी की पिटाई

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीड़ एक शख्स की जबरदस्त तरीके से धुनाई करते हुए दिखाई दे रही है. मामला देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड का बताया जा रहा है. घटना का समय बुधवार दोपहर बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर देहरादून में खूब चर्चा हो रही है.

युवक पर बच्चे को भगा ले जाने का आरोप: जानकारी के अनुसार कुलदीप नाम के अभिभावक अपने बेटे को स्कूल से लेकर लौट रहे थे. तभी बल्लूपुर के पास कुलदीप किसी काम से रुके. आरोप है कि उसी दौरान एक व्यक्ति उनके बच्चे और गाड़ी को लेकर भाग निकला. ये देख पिता कुलदीप ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास भी किया. लेकिन वो शख्स भाग गया. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से आरोपी का पीछा किया गया. थोड़ी दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया गया.

आरोपी की लोगों ने की जमकर पिटाई: आरोपी के शिकंजे से बच्चे को छुड़वाया गया. इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली. एक शख्स की पिटाई की सूचना मिलते ही मौके पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पिट रहे शख्स को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. आरोपी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई. पुलिस की मानें तो युवक बच्चा चोरी करने गया था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

बच्चा भगाने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा: मामले में आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. वहीं भीड़ द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाया. लेकिन भीड़ तब भी आरोपी की पिटाई करती रही.
ये भी पढ़ें: लक्सर में बीजेपी नेता के स्कूल के छात्रों के साथ युवकों ने की मारपीट, बस से उतारकर पीटने का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.