ETV Bharat / state

एटीएम ठग गैंग का पर्दाफाश, लूट की योजना बनाते चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा - ATM thieves

Selakui Police विकासनगर में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे 4 शातिर ठगों को सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड और असलाह बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 9:18 PM IST

एटीएम ठग गैंग का पर्दाफाश

विकासनगर: विभिन्न राज्यों में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देकर फिर से ऐसी ही वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 4 शातिर ठगों को सेलाकुई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड और असलाह बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपी राहुल खान ने बताया कि वह सभी गिरोह के रूप में काम करते हुए एटीएम ठगी ,चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और अन्य प्रांतों में भी एटीएम ठगी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

दरअसल मामला देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र का है. बीती रात थाना सेलाकुई पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि खाटूश्याम मंदिर के पीछे एक गाड़ी खड़ी है. जिनकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध लग रही हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कुछ व्यक्ति गन्ने के खेत में सेलाकुई बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप और एटीएम में चोरी की योजना बना रहे थे.

वहीं, पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खुखरी, 3 कारतूस, अलग-अलग बैकों के 34 एटीएम कार्ड और चोरी में प्रयोग की गई कार बरामद की गई. गिरफ्त में आए चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.घटनाओं में शामिल अन्य लोगों के होने की आशंका को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल खान, नसीम, रिजवान और तारिक हुसैन बताया है. सभी आरोपी हरियाणा निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: भगवानपुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 12 बाइकों के साथ 2 गिरफ्तार

एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि थाना सेलाकुई में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. जिसमें चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इन लोगों के पास से संदिग्ध सामान मिला है. जिससे यह धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी 34 कार्ड, तमंचा, चाकू और सरिया का उपयोग करके एटीएम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, ऋषिकेश में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

एटीएम ठग गैंग का पर्दाफाश

विकासनगर: विभिन्न राज्यों में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देकर फिर से ऐसी ही वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 4 शातिर ठगों को सेलाकुई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दर्जनों एटीएम कार्ड और असलाह बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपी राहुल खान ने बताया कि वह सभी गिरोह के रूप में काम करते हुए एटीएम ठगी ,चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और अन्य प्रांतों में भी एटीएम ठगी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

दरअसल मामला देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र का है. बीती रात थाना सेलाकुई पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि खाटूश्याम मंदिर के पीछे एक गाड़ी खड़ी है. जिनकी गतिविधियां कुछ संदिग्ध लग रही हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि कुछ व्यक्ति गन्ने के खेत में सेलाकुई बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप और एटीएम में चोरी की योजना बना रहे थे.

वहीं, पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खुखरी, 3 कारतूस, अलग-अलग बैकों के 34 एटीएम कार्ड और चोरी में प्रयोग की गई कार बरामद की गई. गिरफ्त में आए चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.घटनाओं में शामिल अन्य लोगों के होने की आशंका को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल खान, नसीम, रिजवान और तारिक हुसैन बताया है. सभी आरोपी हरियाणा निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: भगवानपुर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 12 बाइकों के साथ 2 गिरफ्तार

एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि थाना सेलाकुई में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. जिसमें चार लोगों को अरेस्ट किया गया है. इन लोगों के पास से संदिग्ध सामान मिला है. जिससे यह धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी 34 कार्ड, तमंचा, चाकू और सरिया का उपयोग करके एटीएम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, ऋषिकेश में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Jan 11, 2024, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.