ETV Bharat / state

देहरादून में पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दारोगा सस्पेंड, मामले पर जांच के भी आदेश, वीडियो वायरल - पत्रकार ओम सती से बदसलूकी

Sub Inspector Harsh Arora suspended देहरादून में पत्रकार से दुर्व्यवहार के आरोप में सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टर द्वारा पत्रकार से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

DEHRADUN
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 4:08 PM IST

देहरादून में पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दारोगा सस्पेंड.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में विजयादशमी के कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड में पत्रकार से बदसलूकी करने के मामले पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने संबंधित सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है. एक तरफ जहां देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले में पहले ही सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए थे तो वहीं अब पुलिस उच्चाधिकारियों ने एसएसपी अजय सिंह को मुख्यालय में बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली है.

मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान को एसएसपी अजय सिंह ने प्रकरण की जानकारी दी. जिसके बाद संबंधित सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं. पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा (एसओजी) पत्रकार को धक्का देते हुए नजर आ रहा है. पुलिस विभाग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा पर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद सस्पेंड करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, बुरी तरह डिवाइडर से टकराई कार, हरदा ने जारी किया मैसेज

डीजीपी अशोक कुमार ने भी लिया संज्ञान: इस दौरान देहरादून एसएसपी अजय सिंह प्रकरण की जांच भी करवाएंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच होने तक सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को सस्पेंड किया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने इस प्रकरण पर न्याय संगत कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि विजयादशमी के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में भारी भीड़ जमा हुई. परेड ग्राउंड में 131 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी.

देहरादून में पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दारोगा सस्पेंड.

देहरादूनः राजधानी देहरादून में विजयादशमी के कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड में पत्रकार से बदसलूकी करने के मामले पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने संबंधित सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है. एक तरफ जहां देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले में पहले ही सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए थे तो वहीं अब पुलिस उच्चाधिकारियों ने एसएसपी अजय सिंह को मुख्यालय में बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली है.

मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान को एसएसपी अजय सिंह ने प्रकरण की जानकारी दी. जिसके बाद संबंधित सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं. पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा (एसओजी) पत्रकार को धक्का देते हुए नजर आ रहा है. पुलिस विभाग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा पर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद सस्पेंड करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, बुरी तरह डिवाइडर से टकराई कार, हरदा ने जारी किया मैसेज

डीजीपी अशोक कुमार ने भी लिया संज्ञान: इस दौरान देहरादून एसएसपी अजय सिंह प्रकरण की जांच भी करवाएंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच होने तक सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को सस्पेंड किया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने इस प्रकरण पर न्याय संगत कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि विजयादशमी के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में भारी भीड़ जमा हुई. परेड ग्राउंड में 131 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी.

Last Updated : Oct 25, 2023, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.