ETV Bharat / state

तपोवन आश्रम में अवैध तरीके से वन्यजीव रखने पर सुनवाई, सर्वगुणानंद गिरि को दो साल की सजा - ऋषिकेश संत को सजा

Sarvagunanand Giri Sentenced to two years imprisonment ऋषिकेश के क्रिया योग आश्रम में वन्यजीव रखने के मामले सर्वगुणानंद गिरि को दो साल की सजा हुई है. साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना होगा. सर्वगुणानंद गिरि के आश्रम से बीजू और पांच कछुए बरामद हुए थे.

Sarvagunanand Giri Sentenced to two years imprisonment
सर्वगुणानंद गिरि को दो साल की सजा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2023, 10:30 PM IST

ऋषिकेशः तपोवन स्थित क्रिया योग आश्रम में अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के जानवर और जंतु रखने के आरोप में आश्रम के संचालक सर्वगुणानंद गिरि को दो साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. यह सजा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन की अदालत ने सुनाई. इसके अलावा सर्वगुणानंद गिरि पर 10 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. अगर अर्थदंड जमा नहीं किया तो उन्हें दो महीने की अतिरिक्त साधारण कारावास भी सजा भुगतनी होगी.

गौर हो कि बीती 4 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से तपोवन स्थित क्रिया योग आश्रम में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान आश्रम में एक बड़ा लोहे का पिंजरा मिला. जिसमें दुर्लभ प्रजाति के दो बीजू और एक छोटे से तालाब में पांच कछुए वन विभाग की टीम ने बरामद किए थे. मामले में वन विभाग की टीम ने आश्रम के संचालक सर्वगुणानंद के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ेंः बाघ की खाल-हड्डी तस्करी मामले में 2 वन गुर्जर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट

वहीं, पूरे मामले की जांच शुरू की गई और वन विभाग की टीम ने कई साक्ष्य जुटाए. इसके बाद सर्वगुणानंद गिरि को मुकदमा चलने के दौरान कोर्ट में पेश किया गया. अब मामले में टिहरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन ने दोनों पक्षों के गवाहों के बयान और सबूतों को देखने के बाद अपना फैसला सुनाया है.

पूरे मामले में मुख्य मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन ने आश्रम संचालक सर्वगुणानंद गिरि को दोषी पाया है. साथ ही मामले में सर्वगुणानंद गिरि को 2 साल का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए का जुर्माने से दंडित किया है. अर्थदंड नहीं भरने पर सर्वगुणानंद गिरि को 2 महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी, लेकिन यह कारावास साधारण होगा.

ऋषिकेशः तपोवन स्थित क्रिया योग आश्रम में अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के जानवर और जंतु रखने के आरोप में आश्रम के संचालक सर्वगुणानंद गिरि को दो साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. यह सजा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन की अदालत ने सुनाई. इसके अलावा सर्वगुणानंद गिरि पर 10 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. अगर अर्थदंड जमा नहीं किया तो उन्हें दो महीने की अतिरिक्त साधारण कारावास भी सजा भुगतनी होगी.

गौर हो कि बीती 4 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से तपोवन स्थित क्रिया योग आश्रम में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान आश्रम में एक बड़ा लोहे का पिंजरा मिला. जिसमें दुर्लभ प्रजाति के दो बीजू और एक छोटे से तालाब में पांच कछुए वन विभाग की टीम ने बरामद किए थे. मामले में वन विभाग की टीम ने आश्रम के संचालक सर्वगुणानंद के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ेंः बाघ की खाल-हड्डी तस्करी मामले में 2 वन गुर्जर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट

वहीं, पूरे मामले की जांच शुरू की गई और वन विभाग की टीम ने कई साक्ष्य जुटाए. इसके बाद सर्वगुणानंद गिरि को मुकदमा चलने के दौरान कोर्ट में पेश किया गया. अब मामले में टिहरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन ने दोनों पक्षों के गवाहों के बयान और सबूतों को देखने के बाद अपना फैसला सुनाया है.

पूरे मामले में मुख्य मजिस्ट्रेट विनोद कुमार बर्मन ने आश्रम संचालक सर्वगुणानंद गिरि को दोषी पाया है. साथ ही मामले में सर्वगुणानंद गिरि को 2 साल का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए का जुर्माने से दंडित किया है. अर्थदंड नहीं भरने पर सर्वगुणानंद गिरि को 2 महीने का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी, लेकिन यह कारावास साधारण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.