ETV Bharat / state

जमीन धोखाधड़ी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त

Gangster Act Against 12 Accused in Dehradun देहरादून में जमीनों के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस भू माफियाओं और आरोपियों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. इतना हीं नहीं आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी. जो उन्होंने अवैध तरीके अर्जित की है.

Dehradun SSP Ajay Singh
देहरादून एसएसपी अजय सिंह
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 6:26 PM IST

देहरादूनः भू माफियाओं के खिलाफ देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी में शामिल 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस की मानें तो आरोपियों की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त की जाएगी.

दरअसल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत पटेल नगर थाना पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल ताजदीन (गैंग लीडर) और आबिद समेत 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
ये भी पढे़ं: फर्जी जमीन घोटाले में 21आरोपियों पर चार्जशीट हुई तैयार, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

आरोपियों के खिलाफ देहरादून के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी समेत अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमे भी दर्ज हैं. अब इन आरोपियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त की जाएगी. जो उन्होंने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित किए हैं. उधर, 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद भू माफियाओं समेत अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा-

  1. ताजदीन, आबिद, हारून, आदिल, आरिफ और अब्दुल कादिर, निवासी- मेहुवाला माफी, थाना पटेल नगर, देहरादून
  2. सत्यदेव ओझा, निवासी- रीठा मंडी, कोतवाली नगर, देहरादून
  3. सद्दाम हुसैन, निवासी- घिसरपट्टी, हरबंस वाला, थाना पटेल नगर, देहरादून
  4. शोएब, निवासी- कुटला नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
  5. हलीम, निवासी- लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
  6. असलम, निवासी- कल्याणपुर, सहसपुर, देहरादून

क्या बोले एसएसपी अजय सिंह? देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर जमीन संबंधित धोखाधड़ी के अपराधों में शामिल सभी भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही दून पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी.

देहरादूनः भू माफियाओं के खिलाफ देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी में शामिल 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस की मानें तो आरोपियों की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त की जाएगी.

दरअसल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत पटेल नगर थाना पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल ताजदीन (गैंग लीडर) और आबिद समेत 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
ये भी पढे़ं: फर्जी जमीन घोटाले में 21आरोपियों पर चार्जशीट हुई तैयार, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

आरोपियों के खिलाफ देहरादून के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी समेत अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमे भी दर्ज हैं. अब इन आरोपियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त की जाएगी. जो उन्होंने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित किए हैं. उधर, 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद भू माफियाओं समेत अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा-

  1. ताजदीन, आबिद, हारून, आदिल, आरिफ और अब्दुल कादिर, निवासी- मेहुवाला माफी, थाना पटेल नगर, देहरादून
  2. सत्यदेव ओझा, निवासी- रीठा मंडी, कोतवाली नगर, देहरादून
  3. सद्दाम हुसैन, निवासी- घिसरपट्टी, हरबंस वाला, थाना पटेल नगर, देहरादून
  4. शोएब, निवासी- कुटला नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
  5. हलीम, निवासी- लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
  6. असलम, निवासी- कल्याणपुर, सहसपुर, देहरादून

क्या बोले एसएसपी अजय सिंह? देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर जमीन संबंधित धोखाधड़ी के अपराधों में शामिल सभी भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही दून पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.