ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया अरेस्ट, ज्वेलरी शॉप में दिखाई थी हाथ की सफाई - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

Police arrested two vicious thieves in Dehradun उत्तराखंड के देहरादून में ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है. आरोपी इससे पहले दिल्ली, राजस्थान और यूपी में इसी तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 3:36 PM IST

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में दो नवंबर को ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से पकड़ा है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो नवंबर को अनिल कुमार निवासी अलकनंदा बाजार देहरादून ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि दो नवंबर को दोपहर के समय दो व्यक्ति उनकी ज्वेलरी शॉप पर सोने के जेवरात देखने आए थे.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री का करीबी बता सरकारी नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 5 लाख, जान मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि उस समय दुकान में कोई और ग्राहक नहीं था. अनिल कुमार ने दोनों को सोने की जो ज्वेलरी दिखाई थी, वो उन्हें पसंद नहीं आई. इसके बाद वो चांदी की ज्वेलरी देखने लगे. इसी बीच दो से तीन ग्राहक और उनकी दुकान में आए गए, जिन्हें अनिल कुमार ज्वेलरी दिखाने लगे.

आरोप है कि इसी दौरान दोनों व्यक्तियों ने मौका देखकर चांदी की दो चेन और दो जोड़ी पाजेब चोरी कर लीं. इसका पता उन्हें अन्य ग्राहकों के जाने के बाद लगा. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें- देहरादून के फ्लैट में युवक को तीन बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सबसे पहले दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं. ये लोग अक्सर त्यौहारी सीजन में ज्वेलर्स की दुकानों में जाते हैं और मौका पाकर ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देते हैं. आरोपी इससे पहले यूपी के मोदीनगर, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. मोदीनगर की चोरी का वीडियो तो हाल ही में वायरल भी हुआ था.

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में दो नवंबर को ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से पकड़ा है. दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दो नवंबर को अनिल कुमार निवासी अलकनंदा बाजार देहरादून ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि दो नवंबर को दोपहर के समय दो व्यक्ति उनकी ज्वेलरी शॉप पर सोने के जेवरात देखने आए थे.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री का करीबी बता सरकारी नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 5 लाख, जान मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि उस समय दुकान में कोई और ग्राहक नहीं था. अनिल कुमार ने दोनों को सोने की जो ज्वेलरी दिखाई थी, वो उन्हें पसंद नहीं आई. इसके बाद वो चांदी की ज्वेलरी देखने लगे. इसी बीच दो से तीन ग्राहक और उनकी दुकान में आए गए, जिन्हें अनिल कुमार ज्वेलरी दिखाने लगे.

आरोप है कि इसी दौरान दोनों व्यक्तियों ने मौका देखकर चांदी की दो चेन और दो जोड़ी पाजेब चोरी कर लीं. इसका पता उन्हें अन्य ग्राहकों के जाने के बाद लगा. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें- देहरादून के फ्लैट में युवक को तीन बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सबसे पहले दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं. ये लोग अक्सर त्यौहारी सीजन में ज्वेलर्स की दुकानों में जाते हैं और मौका पाकर ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देते हैं. आरोपी इससे पहले यूपी के मोदीनगर, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. मोदीनगर की चोरी का वीडियो तो हाल ही में वायरल भी हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.