ETV Bharat / state

देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

Dehradun Registrar Office में बैनामों के साथ छेड़छाड़ मामले में लगातार गिरफ्तारी जारी है. आज 22 अगस्त को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी में एक पीआरडी जवान तो दूसरा वकील का मुंशी है. देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन से जुड़े दस्तावेजों से छेड़छाड़ मामले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

Police Arrested Two Accused in Land Deed Scam
देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामों से छेड़छाड़ का मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 6:44 PM IST

रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादूनः रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के दो अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक इस रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं. जिनके खिलाफ सबूत इकट्ठे कर दबिश दी जा रही है. इस बार गिरफ्तार आरोपियों में एक पीआरडी जवान और वकील का मुंशी शामिल है.

गौर हो कि बीती 15 जुलाई को सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने डीएम की ओर से गठित समिति की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात आरोपियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी की नियत से षड्यंत्र के तहत देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अलग-अलग बैनामों में छेड़छाड़ की गई है. जिस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

  • फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में दून पुलिस को मिली बडी सफलता 02 शातिर अभियुक्तों को कोतवाली नगर/SOG ने किया गिरफ्तार, रात दिन कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1-अभि0 रोहताश सिंह 2-विकास पाण्डे
    अब तक रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कुल 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/NlM7rroQTA

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसआईटी टीम का गठन किया था. इस टीम ने रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी जुटाई. साथ ही रिंग रोड से संबंधित 50 से ज्यादा रजिस्ट्रियों को खंगाले और कई लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के नाम सामने आए. जिनसे पूछताछ करने पर फर्जीवाड़े में शामिल कई लोगों के नाम निकलकर आए. जब टीम ने कई संदिग्धों के बैंक अकाउंट खंगाले तो करोड़ों रुपए के लेन देन मिला.
ये भी पढ़ेंः देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामों से छेड़छाड़ मामले में दो गिरफ्तार, ऐसा था फर्जीवाड़े का मकड़जाल

इसके बाद जांच टीम आगे बढ़ी. जहां रजिस्ट्रार कार्यालय से दस्तावेज हासिल कर कई फर्जीवाड़े को अंजाम देने की बात सामने आई. मामले में पुलिस आरोपी संतोष अग्रवाल, दीप चंद अग्रवाल, मक्खन सिंह, रजिस्ट्रार कार्यालय में नियुक्त डालचंद, वकील इमरान अहमद और रिकॉर्ड रूम में तैनात अजय क्षेत्री को गिरफ्तार कर चुकी है. जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में सजा काट रहे हैं. इन लोगों से पूछताछ करने पर कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए थे.

जिनकी तलाश में गठित टीम लगातार दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में एसआईटी टीम ने आरोपी रोहताश निवासी गुरु रोड गांधी ग्राम देहरादून को महिंद्रा शो रूम बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद रोहताश से पूछताछ के आधार पर आरोपी विकास पांडे निवासी दुर्गा एनक्लेव बंजारावाला को हिंदू नेशनल स्कूल के पास से दबोचा.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों ने सहारनपुर निवासी कुंवर पाल और इमरान समेत अन्य सहयोगियों के प्रलोभन में आकर रायपुर, लाडपुर, चकरायपुर, नवादा, रैनापुर आदि स्थानों की भूमि से संंबंधित अलग-अलग खसरा नंबर के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. जिसके बाद दाखिल खारिज की फाइल बनवाकर रिकॉर्ड रूम में रखवाई. साथ ही इन लोगों ने रिकॉर्ड रूम में रखे संबंधित रजिस्ट्री पर भी फर्जी तरीके से अपने सहयोगी आरोपियों के नाम अंकित कराए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस के 'गुनहगारों' के गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

इस काम के लिए आरोपी रोहताश और विकास पांडे को 5-5 लाख रुपए दिए गए. साथ ही उन्हें रिंग रोड पर एक-एक प्लॉट भी दिया जाना तय हुआ. आरोपी विकास पांडे पीआरडी में था और रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड में ड्यूटी रहती थी. जबकि, रोहताश एक नामी वकील के यहां मुंशी का काम करता था, लेकिन फर्जी रजिस्ट्री के दावपेंच सीखकर खुद का काम शुरू कर दिया. आरोपियों से पूछताछ में अन्य नाम सामने आए हैं, जिनके संबंध में एसआईटी टीम जांच कर रही है.

रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादूनः रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के दो अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक इस रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं. जिनके खिलाफ सबूत इकट्ठे कर दबिश दी जा रही है. इस बार गिरफ्तार आरोपियों में एक पीआरडी जवान और वकील का मुंशी शामिल है.

गौर हो कि बीती 15 जुलाई को सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने डीएम की ओर से गठित समिति की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात आरोपियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी की नियत से षड्यंत्र के तहत देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अलग-अलग बैनामों में छेड़छाड़ की गई है. जिस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

  • फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में दून पुलिस को मिली बडी सफलता 02 शातिर अभियुक्तों को कोतवाली नगर/SOG ने किया गिरफ्तार, रात दिन कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1-अभि0 रोहताश सिंह 2-विकास पाण्डे
    अब तक रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कुल 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/NlM7rroQTA

    — Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसआईटी टीम का गठन किया था. इस टीम ने रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी जुटाई. साथ ही रिंग रोड से संबंधित 50 से ज्यादा रजिस्ट्रियों को खंगाले और कई लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के नाम सामने आए. जिनसे पूछताछ करने पर फर्जीवाड़े में शामिल कई लोगों के नाम निकलकर आए. जब टीम ने कई संदिग्धों के बैंक अकाउंट खंगाले तो करोड़ों रुपए के लेन देन मिला.
ये भी पढ़ेंः देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामों से छेड़छाड़ मामले में दो गिरफ्तार, ऐसा था फर्जीवाड़े का मकड़जाल

इसके बाद जांच टीम आगे बढ़ी. जहां रजिस्ट्रार कार्यालय से दस्तावेज हासिल कर कई फर्जीवाड़े को अंजाम देने की बात सामने आई. मामले में पुलिस आरोपी संतोष अग्रवाल, दीप चंद अग्रवाल, मक्खन सिंह, रजिस्ट्रार कार्यालय में नियुक्त डालचंद, वकील इमरान अहमद और रिकॉर्ड रूम में तैनात अजय क्षेत्री को गिरफ्तार कर चुकी है. जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में सजा काट रहे हैं. इन लोगों से पूछताछ करने पर कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए थे.

जिनकी तलाश में गठित टीम लगातार दबिश दे रही थी. इसी कड़ी में एसआईटी टीम ने आरोपी रोहताश निवासी गुरु रोड गांधी ग्राम देहरादून को महिंद्रा शो रूम बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद रोहताश से पूछताछ के आधार पर आरोपी विकास पांडे निवासी दुर्गा एनक्लेव बंजारावाला को हिंदू नेशनल स्कूल के पास से दबोचा.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों ने सहारनपुर निवासी कुंवर पाल और इमरान समेत अन्य सहयोगियों के प्रलोभन में आकर रायपुर, लाडपुर, चकरायपुर, नवादा, रैनापुर आदि स्थानों की भूमि से संंबंधित अलग-अलग खसरा नंबर के फर्जी दस्तावेज तैयार किए. जिसके बाद दाखिल खारिज की फाइल बनवाकर रिकॉर्ड रूम में रखवाई. साथ ही इन लोगों ने रिकॉर्ड रूम में रखे संबंधित रजिस्ट्री पर भी फर्जी तरीके से अपने सहयोगी आरोपियों के नाम अंकित कराए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस के 'गुनहगारों' के गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

इस काम के लिए आरोपी रोहताश और विकास पांडे को 5-5 लाख रुपए दिए गए. साथ ही उन्हें रिंग रोड पर एक-एक प्लॉट भी दिया जाना तय हुआ. आरोपी विकास पांडे पीआरडी में था और रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड में ड्यूटी रहती थी. जबकि, रोहताश एक नामी वकील के यहां मुंशी का काम करता था, लेकिन फर्जी रजिस्ट्री के दावपेंच सीखकर खुद का काम शुरू कर दिया. आरोपियों से पूछताछ में अन्य नाम सामने आए हैं, जिनके संबंध में एसआईटी टीम जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.