ETV Bharat / state

जंगल में मिली युवती की लाश मामले में प्रेमी गिरफ्तार, सबूतों के आधार पर पुलिस ने घटना को बताया आत्महत्या - arrested lover in case of burnt body of girl

Burnt body of girl found in Rishikesh ऋषिकेश के जंगल में 13 दिन बार मिली लापता युवती के अधजली लाश के मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सबूतों के आधार पर पुलिस ने घटना को आत्महत्या बताया है. युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

RISHIKESH
ऋषिकेश
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 5:43 PM IST

ऋषिकेश: टिहरी के मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ढालवाला की लापता 22 वर्षीय युवती का अधजला शव मिलने के बाद युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी को युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि मौके पर मिले सबूत के आधार पर माना जा रहा है कि युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की है.

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने लापता युवती के मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रेमी का मोबाइल भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. सीओ अस्मिता ममगाईं ने बताया कि पुलिस मामले में अपनी जांच लगातार आगे बढ़ा रही है. पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है, जिससे कि केस में उठ रहे सवालों के जवाब पुलिस आसानी से दे सके.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के जंगलों में मिली युवती की जली हुई लाश, इलाके में मचा हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाये नमूने

सीओ ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर काफी सारे नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा. घटनास्थल पर एक बोतल का ढक्कन और युवती का मोबाइल भी मिला है. अभी तक जितनी भी कड़ी मिली है, उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि युवती ने खुद आत्मघाती कदम उठाया है. बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट में जो भी जानकारी सामने आएगी. पुलिस उस आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि 4 दिसंबर को युवती घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी. जबकि 16 दिसंबर को ऋषिकेश-देहरादून रोड पर जंगल से युवती का अधजला शव बरामद हुआ था.

ऋषिकेश: टिहरी के मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ढालवाला की लापता 22 वर्षीय युवती का अधजला शव मिलने के बाद युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी को युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार प्रेमी को जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि मौके पर मिले सबूत के आधार पर माना जा रहा है कि युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की है.

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने लापता युवती के मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रेमी का मोबाइल भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. सीओ अस्मिता ममगाईं ने बताया कि पुलिस मामले में अपनी जांच लगातार आगे बढ़ा रही है. पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है, जिससे कि केस में उठ रहे सवालों के जवाब पुलिस आसानी से दे सके.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के जंगलों में मिली युवती की जली हुई लाश, इलाके में मचा हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाये नमूने

सीओ ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर काफी सारे नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगेगा. घटनास्थल पर एक बोतल का ढक्कन और युवती का मोबाइल भी मिला है. अभी तक जितनी भी कड़ी मिली है, उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि युवती ने खुद आत्मघाती कदम उठाया है. बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट में जो भी जानकारी सामने आएगी. पुलिस उस आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि 4 दिसंबर को युवती घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी. जबकि 16 दिसंबर को ऋषिकेश-देहरादून रोड पर जंगल से युवती का अधजला शव बरामद हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.