ETV Bharat / state

देहरादून में बाइक-स्कूटी की टक्कर में नाबालिग की मौत, विवाहिता ने की आत्महत्या - Married woman committed suicide

Minor dies in road accident in Dehradun देहरादून में सड़क हादसे में नाबालिग की मौत हो गई. पुलिस अब नाबालिग के पिता के आने का इंतजार कर रही है. पिता के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी घटना में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली है.

DEHRADUN
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 10:25 PM IST

देहरादूनः थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत आज स्कूटी और बाइक की टक्कर में नाबालिक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के विदेश से परिजनों के आने पर शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी तरफ थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत राजेश्वर नगर कॉलोनी में रह रही प्राइवेट बैंक में कार्यरत महिला ने आत्महत्या कर ली. थाना राजपुर पुलिस द्वारा शव की पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

सरस्वतीपुरम नथुवावाला ढाग निवासी 15 वर्षीय शिवांग सिंह अपने घर से अपने दोस्त के साथ स्कूटी से गूलर घाटी रोड की तरफ जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक द्वारा उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी गई. घटना में शिवांग गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वार पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल शिवांग को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन शिवांग की उपचार के दौरान मौत हो गई.

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि शिवांग के पिता सुरेंद्र सिंह जर्मनी में सर्विस करते हैं और शिवांग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस द्वारा शव को कोरोनेशन अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है. मृतक के पिता के आने के बाद पोस्टमॉर्टम और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में तमंचा और खुखरी के साथ दो युवक गिरफ्तार, रुद्रपुर में राइफल चोर अरेस्ट

विवाहिता ने की आत्महत्या: वहीं, राजेश्वर नगर निवासी 32 वर्षीय मनीषा चौधरी की शादी तीन साल पहले विनय रसाल निवासी आईटी पार्क के साथ हुई थी. मनीषा पहले पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्य करती थी और उसके पति वर्तमान में यस बैंक में कार्यरत हैं. बुधवार को मनीषा चौधरी ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी होते ही आनन-फानन में मनीषा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मनीषा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वार आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

देहरादूनः थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत आज स्कूटी और बाइक की टक्कर में नाबालिक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के विदेश से परिजनों के आने पर शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी तरफ थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत राजेश्वर नगर कॉलोनी में रह रही प्राइवेट बैंक में कार्यरत महिला ने आत्महत्या कर ली. थाना राजपुर पुलिस द्वारा शव की पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

सरस्वतीपुरम नथुवावाला ढाग निवासी 15 वर्षीय शिवांग सिंह अपने घर से अपने दोस्त के साथ स्कूटी से गूलर घाटी रोड की तरफ जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक द्वारा उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी गई. घटना में शिवांग गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वार पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल शिवांग को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया. लेकिन शिवांग की उपचार के दौरान मौत हो गई.

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि शिवांग के पिता सुरेंद्र सिंह जर्मनी में सर्विस करते हैं और शिवांग अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस द्वारा शव को कोरोनेशन अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है. मृतक के पिता के आने के बाद पोस्टमॉर्टम और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में तमंचा और खुखरी के साथ दो युवक गिरफ्तार, रुद्रपुर में राइफल चोर अरेस्ट

विवाहिता ने की आत्महत्या: वहीं, राजेश्वर नगर निवासी 32 वर्षीय मनीषा चौधरी की शादी तीन साल पहले विनय रसाल निवासी आईटी पार्क के साथ हुई थी. मनीषा पहले पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्य करती थी और उसके पति वर्तमान में यस बैंक में कार्यरत हैं. बुधवार को मनीषा चौधरी ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली. परिजनों को जानकारी होते ही आनन-फानन में मनीषा को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मनीषा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वार आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.