डोईवालाः जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मी से अभद्रता और धमकाने का मामला सामने आया है. अभद्रता का आरोप एक महिला यात्री पर लगा है. घटना की वजह से फ्लाइट ने 40 मिनट देरी से उड़ान भरी. अब सीआईएसएफ कर्मी ने डोईवाला कोतवाली में महिला यात्री के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, सीआईएसएफ कर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मुंबई जाने वाली एक महिला यात्री ने सीआईएसएफ कर्मी से अभद्रता कर दी. बताया जा रहा है कि विस्तारा की मुंबई जाने वाली फ्लाइट दोपहर 3:10 पर उड़ान भरने वाली थी. ऐसे में सिक्योरिटी हॉल एरिया में सीआईएसएफ उपनिरीक्षक सुनीता कुमारी यात्रियों का सामान चेक कर रही थी.
तभी महाराष्ट्र की 35 वर्षीया एक महिला यात्री ने अपना सामान चेक नहीं कराया. जिस पर सीआईएसएफ कर्मी ने महिला यात्री से सामान चेक कराने का आग्रह किया, लेकिन आरोप है कि महिला ने कर्मी के साथ अभद्रता कर दी. जिससे मामला गरमा गया. सीआईएसएफ कर्मी का आरोप है कि महिला यात्री ने धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें: यात्री ध्यान दें! उत्तराखंड से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए नया समय
वहीं, इस घटनाक्रम के बाद 3:10 पर उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट ने 40 मिनट देरी से उड़ान भरी. अब सीआईएसएफ कर्मी ने अभद्रता करने वाली महिला यात्री के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें महिला यात्री पर कार्य में व्यवधान, चेकिंग में सहयोग न करने और धमकाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है. पूरे मामले में डोईवाला पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ महिला जवान ने महिला यात्री के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. यह महिला महाराष्ट्र के वेस्ट मुंबई की रहने वाली है. जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. - राकेश शाह, एसएसआई