देहरादूनः प्रेमनगर के बिदौली क्षेत्र में थेरेपी चिकित्सा के नाम पर युवती से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने नशीला दवाई पिलाकर न केवल छेड़खानी की, बल्कि रेप करने की कोशिश भी की. जिसके बाद युवती ने नजदीकी थाने पहुंच कर डॉक्टर की पूरी करतूत पुलिस को बताई. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 5 सितंबर को एक युवती अपने परिजनों के साथ प्रेमनगर थाने पहुंची. जहां उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि थेरेपी केंद्र में डॉक्टर केपी सिंह समेत अन्य डॉक्टर ने दवाई पिलाने के बहाने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद वो बेहोश होने लगी. इसी बीच डॉक्टर केपी सिंह ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया. इसी बीच वो किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर वहां से निकली और परिजनों को आपबीती बताई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
वहीं, युवती की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद युवती के परिजन संबंधित चिकित्सा केंद्र पहुंचे और डॉक्टर से बातचीत की. आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने युवती के परिजनों के साथ भी अभद्रता कर दी. जिस पर परिजनों ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ा और प्रेमनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने युवती के आरोपों के आधार पर आरोपी डॉक्टर कृष्णपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
बीते दिनों एक छात्रा अपना साइनस का इलाज करवाने बिदौली के एक थेरेपी सेंटर गई थी. जहां छात्रा के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म की कोशिश की गई. इस मामले में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. जिसके खिलाफ इस तरह के मामले में मुकदमा पंजीकृत है. साथ ही आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है. - सरिता डोभाल, एसपी सिटी, देहरादून