देहरादूनः रायपुर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और घटना में इस्तेमाल वाहन बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हवालात में भेज दिया है. एक आरोपी कबाड़ बीनने का काम करता था. उसी की आड़ में वो घरों की रेकी करता था.
बता दें कि बीती 8 सितंबर को शांति विहार की रहने वाली कांति चौधरी ने रायपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 6 सितंबर को किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसके घर के अलमारी से जेवरात चोरी कर लिए. जिसकी कीमत लाखों में थी.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घटना का खुलासा करने के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरा न लगा होने की वजह से पुलिस के सामने खुलासा करने में चुनौतियां पेश आई.
ये भी पढ़ेंः नींबू मिर्च बेचने और शनि दान मांगने वालों से सावधान! देहरादून में चिमटी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने मैन्युअली काम करते हुए पूर्व में चोरी के अपराध में जेल गए आरोपियों और नशे की आदि व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आज रायपुर रोड पर गुरुद्वारे के सामने से दो आरोपी अमन और गालू को धर दबोचा. जिनके पास चोरी के जेवरात और घटना में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया है.
कबाड़ी के बहाने घरों की करते थे रेकीः थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी गालू कबाड़ बीनने का काम करता है. जबकि, अमन नशे का आदि है. दोनों आपस में दोस्त हैं. गोलू कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रेकी करता था. जिसके बाद दोनों आरोपी रात में मौका पाकर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वहीं, दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.