ETV Bharat / state

कालसी में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - Dehradun Kalsi Police Station

Dead body of youth found under suspicious circumstances देहरादून के कालसी थाना क्षेत्र में एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक की उंगली में चोट के निशान मिले हैं, साथ ही फर्श पर खून भी पड़ा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2023, 2:48 PM IST

देहरादून: थाना कालसी क्षेत्र के अंतर्गत कालसी गेट के पास अमलावा नदी पर खनन पट्टे की साइट पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला. खनन कारोबारी ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई. मृतक की उंगली पर चोट के निशान और फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक पूर्व में खनन कारोबारी के यहां कार्य करता था.

बता दें कि देहरादून के आशीर्वाद एंक्लेव निवासी खनन कारोबारी का कालसी गेट के पास अमलावा नदी में खनन पट्टा है. खनन कारोबारी साइट पर पहुंचे तो साइट पर बने कमरे की खिड़की की जाली कटी हुई देखी, जब भीतर झांक कर देखा तो 30 वर्षीय संदीप उर्फ माघू, निवासी डिंडाल गांव, हाल निवासी कालसी हरिपुर का शव फंदे से लटका मिला. कारोबारी ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कालसी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. खनन कारोबारी ने बताया कि कमरे की चाबी उनके घर पर है. उसके बाद थाना पुलिसकर्मी किसी तरह ताले को तोड़कर भीतर दाखिल हुए. पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. युवक पूर्व में खनन कारोबारी के यहां कार्य करता था.
पढ़ें-हल्द्वानी में दो दिन से लापता एलएलबी के छात्र पार्थ का शव उसी की कार में मिला, महिला मित्र ने देखा तो परिजनों को दी सूचना

कालसी चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया है कि मृतक अविवाहित है और परिजनों के अनुसार वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. युवक पूर्व में खनन पट्टे पर देखभाल का कार्य करता था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने भी एकत्र किए हैं और मौके पर मृतक की उंगली पर चोट के निशान और फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं. जिसके बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है.

देहरादून: थाना कालसी क्षेत्र के अंतर्गत कालसी गेट के पास अमलावा नदी पर खनन पट्टे की साइट पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला. खनन कारोबारी ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई. मृतक की उंगली पर चोट के निशान और फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक पूर्व में खनन कारोबारी के यहां कार्य करता था.

बता दें कि देहरादून के आशीर्वाद एंक्लेव निवासी खनन कारोबारी का कालसी गेट के पास अमलावा नदी में खनन पट्टा है. खनन कारोबारी साइट पर पहुंचे तो साइट पर बने कमरे की खिड़की की जाली कटी हुई देखी, जब भीतर झांक कर देखा तो 30 वर्षीय संदीप उर्फ माघू, निवासी डिंडाल गांव, हाल निवासी कालसी हरिपुर का शव फंदे से लटका मिला. कारोबारी ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कालसी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. खनन कारोबारी ने बताया कि कमरे की चाबी उनके घर पर है. उसके बाद थाना पुलिसकर्मी किसी तरह ताले को तोड़कर भीतर दाखिल हुए. पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. युवक पूर्व में खनन कारोबारी के यहां कार्य करता था.
पढ़ें-हल्द्वानी में दो दिन से लापता एलएलबी के छात्र पार्थ का शव उसी की कार में मिला, महिला मित्र ने देखा तो परिजनों को दी सूचना

कालसी चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया है कि मृतक अविवाहित है और परिजनों के अनुसार वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. युवक पूर्व में खनन पट्टे पर देखभाल का कार्य करता था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने भी एकत्र किए हैं और मौके पर मृतक की उंगली पर चोट के निशान और फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं. जिसके बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.