ETV Bharat / state

जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का अकाउंटेंट लखनऊ से गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा के गबन में था आरोपी - Scamster Sachin Kumar Dwivedi arrested

Embezzlement accused arrested जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर लोगों के एक करोड़ से ज्यादा हड़पने का एक आरोपी लखनऊ से अरेस्ट कर लिया गया है. सचिन कुमार द्विवेदी नाम के इस आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था. ये करीब दो साल से उत्तराखंड पुलिस को चकमा दे रहा था. Fraud in the name of investment

uttarakhand crime news
देहरादून अपराध समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 11:51 AM IST

देहरादून: एसटीएफ की टीम ने दो साल से फरार 15,000 के इनामी आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा कई राज्यों में अलग-अलग स्कीम के नाम पर लोगों से एक करोड़ रुपए से अधिक गबन किए गए थे. एसटीएफ की टीम द्वारा इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत अब तक 41 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

सोसाइटी के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा हड़पने वाला आरोपी अरेस्ट: गौरतलब है कि जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अपनी ब्रांच खोली गई थीं. सोसाइटी द्वारा लोगों से अलग-अलग स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन की गई थी. समिति की खटीमा में भी ब्रांच थी, जिसमें लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए का गबन समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया था.

करीब दो साल से था फरार: आरोपी सचिन कुमार द्विवेदी सोसाइटी में प्रधान अकाउंटेंट था. इस संबंध में पीड़ित महिपाल गिरि निवासी नौगांव नाथ थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सचिन कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था. जिस पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा 03 जुलाई 2023 को 15,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पिछले 01 साल 08 महीने में फरारी के दौरान आरोपी उत्तराखंड और यूपी के कई स्थानों छिपा रहा.

लखनऊ से गिरफ्तार हुआ सचिन कुमार द्विवेदी: आरोपी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना खटीमा, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 15,000 रुपए के इनामी अपराधी सचिन कुमार को अंशुल एपीआई शॉपिंग स्क्वायर थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी एसटीएफ ने क्या कहा? एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से इनामी सचिन कुमार द्विवेदी को पकड़ने के लिए काम कर रही थी. जिसके ऊपर उत्तराखंड में धोखाधड़ी के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. साल 2021 दिसंबर महीने में थाना खटीमा में आरोपी और उसके अन्य 14 साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. गिरफ्तार आरोपी उसी मुकदमे में शामिल था.
ये भी पढ़ें: पंजाब BJP के नेता से करोड़ों की ठगी का आरोप, सीएम धामी के पूर्व निजी सचिव समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस साल 41 इनामी अपराधी पकड़ चुकी उत्तराखंड पुलिस: कुछ दिन पहले टीम को एक टिप मिली कि इनामी सचिन कुमार द्विवेदी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छिपा हुआ है. इस पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस साल उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अब तक 41 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक दिन पहले ही हमारी एक टीम द्वारा 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी बिहार-झारखंड नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से की गयी है. उत्तराखंड एसटीएफ का इनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: सीएम के पूर्व निजी सचिव समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज, प्रकाश उपाध्याय पर 1 करोड़ ठगने का आरोप
ये भी पढ़ें: बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क

देहरादून: एसटीएफ की टीम ने दो साल से फरार 15,000 के इनामी आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा कई राज्यों में अलग-अलग स्कीम के नाम पर लोगों से एक करोड़ रुपए से अधिक गबन किए गए थे. एसटीएफ की टीम द्वारा इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत अब तक 41 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

सोसाइटी के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा हड़पने वाला आरोपी अरेस्ट: गौरतलब है कि जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अपनी ब्रांच खोली गई थीं. सोसाइटी द्वारा लोगों से अलग-अलग स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन की गई थी. समिति की खटीमा में भी ब्रांच थी, जिसमें लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए का गबन समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया था.

करीब दो साल से था फरार: आरोपी सचिन कुमार द्विवेदी सोसाइटी में प्रधान अकाउंटेंट था. इस संबंध में पीड़ित महिपाल गिरि निवासी नौगांव नाथ थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सचिन कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था. जिस पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा 03 जुलाई 2023 को 15,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पिछले 01 साल 08 महीने में फरारी के दौरान आरोपी उत्तराखंड और यूपी के कई स्थानों छिपा रहा.

लखनऊ से गिरफ्तार हुआ सचिन कुमार द्विवेदी: आरोपी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा 03 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद थाना खटीमा, जनपद ऊधम सिंह नगर से फरार 15,000 रुपए के इनामी अपराधी सचिन कुमार को अंशुल एपीआई शॉपिंग स्क्वायर थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी एसटीएफ ने क्या कहा? एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हमारी एक टीम पिछले 3 दिनों से इनामी सचिन कुमार द्विवेदी को पकड़ने के लिए काम कर रही थी. जिसके ऊपर उत्तराखंड में धोखाधड़ी के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. साल 2021 दिसंबर महीने में थाना खटीमा में आरोपी और उसके अन्य 14 साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. गिरफ्तार आरोपी उसी मुकदमे में शामिल था.
ये भी पढ़ें: पंजाब BJP के नेता से करोड़ों की ठगी का आरोप, सीएम धामी के पूर्व निजी सचिव समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस साल 41 इनामी अपराधी पकड़ चुकी उत्तराखंड पुलिस: कुछ दिन पहले टीम को एक टिप मिली कि इनामी सचिन कुमार द्विवेदी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छिपा हुआ है. इस पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस साल उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अब तक 41 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक दिन पहले ही हमारी एक टीम द्वारा 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी बिहार-झारखंड नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से की गयी है. उत्तराखंड एसटीएफ का इनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: सीएम के पूर्व निजी सचिव समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज, प्रकाश उपाध्याय पर 1 करोड़ ठगने का आरोप
ये भी पढ़ें: बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.